Advertisement

The Lord of the Rings: The Rings of Power के सेट पर हुई घोड़े की मौत

नई दिल्ली: ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब खबर आई है कि सीरीज के निर्माण में शामिल एक घोड़े की हाल ही में सेट पर मौत हो गई। घोड़े की मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई है। 21 मार्च को घोड़े ने आखिरी […]

Advertisement
The Lord of the Rings: The Rings of Power के सेट पर हुई घोड़े की मौत
  • March 27, 2023 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब खबर आई है कि सीरीज के निर्माण में शामिल एक घोड़े की हाल ही में सेट पर मौत हो गई। घोड़े की मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई है। 21 मार्च को घोड़े ने आखिरी साँस ली। अमेज़ॅन स्टूडियोज ने घोड़े की मौत की खबर दी और एक बयान जारी किया जिसमें लिखा था-“हमें ये बताने में बेहद दुख हो रहा है कि ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ सीरीज के एक घोड़े की मौत हो गई। ये घटना तब हुई जब रिहर्सल से पहले घोड़े को अभ्यास कराया जा रहा था। फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई थी और इस समय पशु चिकित्सक और अमेरिकन ह्यूमेन एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मौजूद थे। स्वतंत्र नेक्रोप्सी ने पुष्टि की है कि घोड़े का निधन हृदय गति रूकने से हुआ है।

पेटा ने की निंदा

उस दिन फिल्म के सेट पर 30 घोड़ों में से ये एक ही घोडा था। सभी घोड़ों की सम्मानित संगठन द डेविल्स हॉर्समेन द्वारा आपूर्ति की गई थी। इसमें गेम ऑफ थ्रोन्स सहित कई शोज के लिए घोड़े प्रदान किए गए। आपको बता दें, कंपनी के 50 साल के इतिहास में पहली बार किसी जानवर की फिल्म के सेट पर यूं मौत हुई है। कहा जा रहा है कि घोड़े को पहले कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। मौत से पहले वो 20 अन्य घोड़ों के बीच खड़ा था। पशु अधिकार संगठन “पेटा” ने घोड़े की मौत की निंदा की है।

स्टूडियो से पेटा ने “जानवरों पर प्रभुता करना बंद करने” का आग्रह किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष लिसा लैंग ने कहा की “ऐसा लगता है कि ऑर्क्स के साथ भूमिगत रहना द रिंग्स ऑफ पावर के उत्पादकों के लिए बराबर है क्योंकि उनके पास सीजीआई, मैकेनिकल रिग्स और अन्य मानवीय तरीकों का उपयोग करने का विकल्प है जो सेट पर मौत के लिए कमजोर घोड़ों को नहीं चलाएंगे।”

“पेटा शो के निर्माताओं और अन्य सभी निर्माताओं ने कहा कि यदि वे अपनी कला के लिए जानवरों का शोषण करने से बच नहीं सकते हैं, तो उन्हें एक नया माध्यम खोजना चाहिए। क्योंकि कोई भी पीड़ा के साथ ऐसा शो नहीं देखना चाहता है। आपको बता दें, ‘द रिंग्स ऑफ़ पॉवर’ ब्रिटेन में महीनों से अपने दूसरे सीज़न की शूटिंग कर रहा है। इसके साथ ही उसने घोषणा की कि इस बार सीरीज में नए कलाकारों की एंट्री होगी।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Advertisement