नई दिल्ली: हाल ही में हॉरर-कॉमेडी फिल्म काकुड़ा जी5 रिलीज़ हुई है। ये फिल्म मैडॉक फिल्म्स की एक नई पेशकश है। परंतु फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों के दिल पर अपनी छाप छोड़ने में असफल हो गई है। ये फिल्म ‘स्त्री’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों का भी मुकाबला करने में पीछे रह गई है। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें।
जानकारी के मुताबिक जब भी हिन्दी सिनेमा में ‘गो गोवा गॉन’ ‘मुंज्या’, ‘स्त्री’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्में बनाई जाती हैं तो दर्शक उस फिल्म को काफी पसंद करते हैं। इसका सीधा उदाहरण यह है कि जब ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ जैसी दिग्गज कलाकरों की फिल्में जब बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही थी तब ही ‘मुंज्या’ जैसी ‘हॉरर-कॉमेडी’ फिल्म सुपर-डुपर हिट हो रही थी। परंतु इस बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म काकुड़ा के साथ इसका उलटा हुआ है। ये फिल्म दर्शकों के दिल पर अपनी जगह बनाने में असफल होती दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार काकुड़ा को बनाने के लिए ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों की नकल उतारी गई है। लोगों का मानना है कि फिल्म को काफी सुधार की जरूरत है। लोगों का मानना है कि फिल्म में सिचुएशनल कहीं पर भी कॉमेडी नजर नहीं आती। कुल मिलाकर ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है।
हॉरर कॉमेडी काकुड़ा फिल्म में कई बड़े बेहतरीन कलाकरों ने काम किया है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, साकिब सलीम और रितेश देशमुख जैसे बड़े ही जाने-माने एक्टर्स हैं। लोगों का मानना है कि फिल्म में बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी तारीफ के लिए रितेश देशमुख तारीफ के लायक है। इसके अलावा फिल्म में पंचायत फेम आसिफ खान ने भी एक अहम भूमिका निभाई है। अभिनय के मामले में हर कलाकार ने बेहतरीन तरीके से अपना काम किया है। परंतु दो घंटे की काकुड़ा कुछ समय बाद दर्शकों को काफी उबाऊ लगी। दर्शकों फिल्म को 2.5 स्टार का हकदार माना है। उनका मानना है कि न तो फिल्म का बैकग्राउंड में बजने वाला म्यूजिक प्रभावशाली है और न ही स्पेशल इफेक्ट्स की सहायता से बनाया गया भूत डरावना लगता है।
Also Read…
डांस करते हुए जिंदा मुर्गी को कच्चा चबा गया शख्स, वीडियो देखकर एक्शन में आई पुलिस
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…