Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Honorary Doctorate: द यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ लंदन ने शाहरुख खान को दी डॉक्टरेट की उपाधि, देखिए फोटो

Honorary Doctorate: द यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ लंदन ने शाहरुख खान को दी डॉक्टरेट की उपाधि, देखिए फोटो

Honorary Doctorate: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को लंदन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ की तरफ से चैरिटी वर्क के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि की दी है. आज लदंन में 350 स्टूडेंट्स के ग्रैजुएशन सेरिमनी के दौरान शाहरुख खान को इस सम्मान से सम्मानित किया गया.

Advertisement
  • April 5, 2019 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को लंदन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ की तरफ से चैरिटी वर्क के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि की दी है. आज लदंन में 350 स्टूडेंट्स के ग्रैजुएशन सेरिमनी के दौरान शाहरुख खान को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है. शाहरुख खान अपनी फिल्मों और अपने लाजवाब काम के साथ-साथ अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. कई बार शाहरुख खान की उनके काम और सोशल वर्क के लिए काफी प्रशंसा की जाती है, जो वें अपने मीर फाउंडेशन के माध्यम से करते हैं.

वहीं बीते गुरुवार शाहरुख खान को लंदन में यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के तरफ से डॉक्टरेट के सम्मान से सम्मानित किया गया. ये दूसरी बार है जब शाहरुख खान ने लॉ यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि मिली है. शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पेज पर इस सेरिमनी की एक तस्वीर शेयर की है. साथ ही शाहरुख खान ने डॉक्टरेट से सम्मानित करने के लिए यूनिवर्सिटी को धन्यवाद दिया और लिखा कि ये उनकी टीम को और अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

https://www.instagram.com/p/Bv2Oo9mAUXk/

वहीं शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा कि सम्मान के लिए @universityoflaw का धन्यवाद और ग्रैजुएशन करने वाले छात्रों को मेरी शुभकामनाएं. ये हमारी टीम को @MeerFoundation को प्रोत्साहित करने के लिए एक और आगे अच्छा प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

ग्रैजुएशन सेरिमनी में शाहरुख खान ने चैरेटी के बारे में बात की. फिल्म दिल से स्टारर शाहरुख खान ने कहा कि चैरेटी को चुपचाप और गरिमा के साथ किया जाना चाहिए और इसके बारे में किसी को बताना नहीं चाहिए उसे उस चैरेटी के काम करने की क्षमता कम हो जाती है और आपका नाम बढ़ाई के लिए बदनाम हो जाता है. साथ ही शाहरुख खान ने कहा कि वें एक सार्वजनिक व्यक्तित्व के रूप में अपने विशेषाधिकार के कारण ही चैंपियन बन सकते हैं जो उनके दिल के करीब हैं.

https://www.instagram.com/p/BvvptUnAozS/

इसके अलावा शाहरुख खान अक्सर महिला सशक्तिकरण, वंचितों के पुनर्वास और बुनियादी मानव अधिकारों के लिए भी सक्रिय रूप से भाग लिया है. इस बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि मेरा ये दृढ़ विश्वास है कि मुझे अब उस दुनिया को वापस देना है जिसने मुझे इतना कुछ दिया है. आज मैं इस मानद डॉक्टरेट से रूबरू हूं, जो मुझे सबसे अच्छा लगा और मुझे चुनने के लिए शामिल सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.

https://www.instagram.com/p/Bu_pRCpAYLf/

https://www.instagram.com/p/Bu3n-cdgPg3/

https://www.instagram.com/p/BuvFWJ2gIB0/

https://www.instagram.com/p/Bup7uC-A1ao/

Shah Rukh Khan Karan Johar Bromance Mode Photo: करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ फिल्मफेयर बैकस्टेज की फोटो की शेयर, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह का दिखा ये दिलकश अंदाज

Sanya Malhotra Dance Video: फोटोग्राफ से पहले सान्या मल्होत्रा के सेक्सी डांस ने मचाया धमाल, वीडियो देख थिरकने पर आप भी हो जाएंगे मजबूर

Tags

Advertisement