नई दिल्ली, हाल ही में अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड अटेंड करने वाले यो यो हनी सिंह ने बीच शो में सबका ध्यान तब खींच लिया जब वह बॉलीवुड के महान म्यूजिशियन एआर रहमान के पैरों में जा गिरे. बता दें जल्द ही हनी सिंह आपनी आवाज़ लेकर वापस आने वाले हैं. इस बात की घोषणा भी उन्होंने अवॉर्ड शो के दौरान की. इसी कड़ी में उन्होंने आशीर्वाद लेने के लिए पहली रो में बैठे एआर रहमान के आगे सिर झुकाया था.
(Video By : YYHS.india)
इस दौरान जब हनी सिंह ने अपनी वापसी की घोषणा की थी तब सभी पंजाबी गायकों के पसीने छूटने लगे थे. गुरु रंधावा के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हनी सिंह ने इसी बीच रहमान के पैरों में गिरकर सभी को चौका भी दिया. बता दें , हनी सिंह को भारत में रैप कल्चर लाने के लिए जाना जाता है. हालाँकि उनसे पहले भी भारतीय कई रैपर्स नज़र आये पर जैसा क्रेज़ यो यो हनी सिंह ने अपने गानों से युवाओं के दिल में पैदा किया वह कुछ अलग था. अब एक बार फिर लंबे ब्रेक के बाद हनी सिंह अपने 10 नए गाने लेकर आने वाले हैं. यह सुनकर ही उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. बता दें, हेल्थ कारणों की वजह से सिंगर ने इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था.
अब यो यो का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसपर सोशल मीडिया यूज़र्स भी अलग-अलग तरह से रियेक्ट कर रहे हैं. जहां हनी सिंह ने ही अपने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मेरी लाइफ का स्पेशल मोमेंट, वह भी एआर रहमान सर के साथ.” उनकी इस पोस्ट पर एक फैन ने उत्साह जताते हुए लिखा, ‘हम आपके गानों का इंतजार कर रहे हैं. आप जल्दी ही इन्हें रिलीज करना.’
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…