मुंबई: म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर रैपर हनी सिंह (Honey Singh) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. गायक अपने गानों और निजी जिंदगी को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी से भी रैपर का पुराना नाता है. इन दिनों सिंगर की दिक्कतें काफी बढ़ती जा रही है. हाल ही में हनी सिंह और उनकी टीम पर एक इवेंट ऑर्गेनाइजर ने अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही इवेंट ऑर्गेनाइजर ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है जिसके बाद अब सिंगर-रैपर हनी सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
दरअसल अब रैपर हनी सिंह ने इस पूरा मामले और खुद पर लगे आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर कर उन्होंने लिखा है कि मेरे ऊपर की गई शिकायत और लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. सिंगर ने कहा कि मीडिया में दिखाई जाने वाली जो खबर से मेरा और मेरी टीम का कोई लेनादेना नहीं है.
साथ ही हनी सिंह ने कहा कि मैं मुंबई की एक कंपनी ट्राइब वाइब में अपने परफॉरमेंस के लिए गया था, जो कि मशहूर कंपनी बुक माय शो की सिस्टर कंपनी है. इस इवेंट में परफॉरमेंस देने के लिए मुझे जितना वक्त दिया गया था मैंने सिर्फ उतना ही परफॉर्म किया है. इसके अलावा जो भी अफवाह फैलाई जा रही हैं, वोकेवल मेरी छवि खराब करने के उदेश्य से की जा रही है. हनी सिंह ने आगे बताया है कि मेरी लीगल टीम उनके खिलाफ मानहानि के मुकदमे की तैयारी कर रही है.
इंडस्ट्री के मशहूर रैपर हनी सिंह ने इस मामले में अपनी सफाई एक पोस्ट के माध्यम से दी है. वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस भी रैपर के समर्थन में पोस्ट शेयर कर रहे हैं. हनी सिंह के फैंस का कहना है कि वो जानते हैं कि पाजी गलत नहीं हो सकते हैं.
बता दें कि रैपर हनी सिंह और उनकी टीम पर इवेंट के मालिक विवेक रवि ने अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं सिंगर के खिलाफ इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं इस मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है.
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…