Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Honey Singh Song Gur Nalo Ishq Mitha Video: हनी सिंह के गुर नालो इश्क मीठा सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, अब तक मिले 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Honey Singh Song Gur Nalo Ishq Mitha Video: हनी सिंह के गुर नालो इश्क मीठा सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, अब तक मिले 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Honey Singh Song Gur Nalo Ishq Mitha Video: बॉलीवुड के मशहूर रैपर और कंपोजर यो यो हनी सिंह का गाना गुर नालो इश्क मीठा इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. हनी सिंह का गुर नीलो इश्क मीठा सॉन्ग ने यूट्यूब पर गर्दा उड़ा कर रख दिया है. हनी सिंह के गुर नालो इश्क मीठा गाने को अब तक यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
Honey Singh Song Gur Nalo Ishq Mitha Video
  • July 29, 2019 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर रैपर और कंपोजर यो यो हनी सिंह का गाना गुर नालो इश्क मीठा इन दिनों इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है. हनी सिंह का गुर नीलो इश्क मीठा सॉन्ग ने यूट्यूब पर गर्दा उड़ा कर रख दिया है. हनी सिंह के गुर नालो इश्क मीठा गाने को अब तक यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं हनी सिंह का यह गाना यूट्यूब पर टॉप में ट्रेंड भी कर रहा है. बता दें किहनी सिंह का यह गाना पुराने क्लासिक पंजाबी गीत ‘गुर नालो इश्क़ मिठा’ का एक नया वर्जन है.

बता दें कि हनी सिंह ने हाल ही में फिल्म झूठा कहीं का के एक सॉन्ग को गाया था. ये सॉन्ग बेबी डॉल सनी लियोनी पर दर्शया गया था. इसमें वह जलपरी बनीं हुई नजर आ रही थी. इसके अलावा हनी ने कई फेमस एल्बम में काम किया हुआ है. पिछले दिनों हनी सिंह के स़ॉन्ग मखना के लिए महिला आयोग ने नोटिस भेजा था. दरअसल इस नोटिस में महिला आयोग ने कहा था कि हनी ने मखना सॉन्ग में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.

हनी सिंह के न्यू सॉन्ग गुर नाल इश्क मीठा गाने में हनी सिंह के अलावा मलकीत सिंह भी नजर आ रहे हैं. गुर नाल इश्क मीठा ऑरिजनल सॉन्ग को मलकीत सिंह ने ही अपनी आवाज में गाया है, जबकि इस गाने के रीमेक गुर नालो इश्क मीठा गाने को हनी सिंह ने खुद गाया है. गाने के लिरिक्स भी खुद हनी सिंह ने ही लिखे हैं.

Honey Singh Song Gur Nalo Ishq Mitha Released, Watch Video: यो यो हनी सिंह का नया धमाकेदार पंजाबी सॉन्ग गुर नालो इश्क मीठा रिलीज, देखें वीडियो

Yo Yo Honey Singh Bhagra Hip Hop Song Teaser Released, Watch Video: भांगड़ा हिप हॉप गाना रिलीज से पहले टीजर ने हनी सिंह के फैंस का खींचा ध्यान, देखें वीडियो

Tags

Advertisement