बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.बॉलीवुड के मशहूर रैपर और कंपोजर यो यो हनी सिंह का नया गाना गुर नालो इश्क मीठा रिलीज हो गया है. हनी सिंह का यह गाना गुर नालो इश्क मीठा पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है. हाल ही में हनी सिंह के इस गाने का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था. जिसके बाद से फैन्स गाने की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित थे. हनी सिंह का यह गानापुराने क्लासिक पंजाबी गीत ‘गुर नालो इश्क़ मिठा’ का एक नया वर्शन है.म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. बता दें कि गुड़ नाल इश्क मीठा ऑरिजनल एलबम गाने में मलाइका अरोड़ा नजर आई थीं.
बता दें किहनी सिंह ने हाल ही में फिल्म झूठा कहीं का के एक सॉन्ग को गाया था. ये सॉन्ग बेबी डॉल सनी लियोनी पर दर्शया गया था. इसमें वह जलपरी बनीं हुई नजर आ रही थी. इसके अलावा हनी ने कई फेमस एल्बम में काम किया हुआ है. पिछले दिनों हनी सिंह के स़ॉन्ग मखना के लिए महिला आयोग ने नोटिस भेजा था. दरअसल इस नोटिस में महिला आयोग ने कहा था कि हनी ने मखना सॉन्ग में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.
हनी सिंह के न्यू सॉन्ग गुर नाल इश्क मीठा गाने में हनी सिंह के अलावा मलकीत सिंह भी नजर आ रहे हैं. गुर नाल इश्क मीठा ऑरिजनल सॉन्ग को मलकीत सिंह ने ही अपनी आवाज में गाया है, जबकि इस गाने के रीमेक गुर नालो इश्क मीठा गाने को हनी सिंह ने खुद गाया है. गाने के लिरिक्स भी खुद हनी सिंह ने ही लिखे हैं.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…