Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Honey Singh Song Gur Nalo Ishq Mitha Released, Watch Video: यो यो हनी सिंह का नया धमाकेदार पंजाबी सॉन्ग गुर नालो इश्क मीठा रिलीज, देखें वीडियो

Honey Singh Song Gur Nalo Ishq Mitha Released, Watch Video: यो यो हनी सिंह का नया धमाकेदार पंजाबी सॉन्ग गुर नालो इश्क मीठा रिलीज, देखें वीडियो

Honey Singh Song Gur Nalo Ishq Mitha Released, Watch Video: बॉलीवुड के मशहूर रैपर और कंपोजर यो यो हनी सिंह का नया गाना गुर नालो इश्क मीठा रिलीज हो गया है. हनी सिंह का यह गाना गुर नालो इश्क मीठा पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है. बता दें कि गुड़ नाल इश्क मीठा ऑरिजनल एलबम गाने में मलाइका अरोड़ा नजर आई थीं.

Advertisement
Honey Singh Song Gur Nalo Ishq Mitha Released
  • July 24, 2019 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.बॉलीवुड के मशहूर रैपर और कंपोजर यो यो हनी सिंह का नया गाना गुर नालो इश्क मीठा रिलीज हो गया है. हनी सिंह का यह गाना गुर नालो इश्क मीठा पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है. हाल ही में हनी सिंह के इस गाने का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था. जिसके बाद से फैन्स गाने की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित थे. हनी सिंह का यह गानापुराने क्लासिक पंजाबी गीत ‘गुर नालो इश्क़ मिठा’ का एक नया वर्शन है.म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. बता दें कि गुड़ नाल इश्क मीठा ऑरिजनल एलबम गाने में मलाइका अरोड़ा नजर आई थीं.

बता दें किहनी सिंह ने हाल ही में फिल्म झूठा कहीं का के एक सॉन्ग को गाया था. ये सॉन्ग बेबी डॉल सनी लियोनी पर दर्शया गया था. इसमें वह जलपरी बनीं हुई नजर आ रही थी. इसके अलावा हनी ने कई फेमस एल्बम में काम किया हुआ है. पिछले दिनों हनी सिंह के स़ॉन्ग मखना के लिए महिला आयोग ने नोटिस भेजा था. दरअसल इस नोटिस में महिला आयोग ने कहा था कि हनी ने मखना सॉन्ग में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.

https://www.instagram.com/p/B0SgmJlBKUG/?fbclid=IwAR01Q9OL4NVzYJEHn-1DC1nw2u3mEC_3xwtX0SwtsZmQYuJghaYuplQttng

हनी सिंह के न्यू सॉन्ग गुर नाल इश्क मीठा गाने में हनी सिंह के अलावा मलकीत सिंह भी नजर आ रहे हैं. गुर नाल इश्क मीठा ऑरिजनल सॉन्ग को मलकीत सिंह ने ही अपनी आवाज में गाया है, जबकि इस गाने के रीमेक गुर नालो इश्क मीठा गाने को हनी सिंह ने खुद गाया है. गाने के लिरिक्स भी खुद हनी सिंह ने ही लिखे हैं.

https://www.instagram.com/p/B0OZn0thwAY/

https://www.instagram.com/p/B0P6kbcB02k/

https://www.instagram.com/p/B0Q2tdaBk9B/

Yo Yo Honey Singh Bhangra Hip Hop Song First Look: पंजाबी भांगड़ा एल्बम हिप -हॉप सॉन्ग का पहला लुक हुआ रिलीज, ब्लैक कुर्ते और ब्लू धोती में नजर आए सिंगर यो यो हनी सिंह

Yo Yo Honey Singh Bhagra Hip Hop Song Teaser Released, Watch Video: भांगड़ा हिप हॉप गाना रिलीज से पहले टीजर ने हनी सिंह के फैंस का खींचा ध्यान, देखें वीडियो

Tags

Advertisement