मुंबई: कई बार ज्यादा गहरे दोस्त आगें चलकर विकट या विपरीत परिस्थिति में दुश्मन बन जाते हैं. रैपर बादशाह और हनी सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ. बादशाह और हनी सिंह किसी जमाने में बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थें लेकिन आज के समय में दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन गये है. दरअसल अब दोनों एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई अवसर नही छोड़ते हैं और अब तो लाइव कॉन्सर्ट में भी एक-दूसरे पर कमेंट करते है. अब आप कहेगें ऐसा क्यों, तो बता दें. एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया हैं. इस वीडियो में बादशाह और हनी सिंह दोनों एक-दूसरे पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में रैपर बादशाह हनी सिंह पर कमेंट कर रहे है. अब हनी सिंह ने उसका जवाब दिया है और हनी सिंह का जवाब वाला वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
हाल ही में रैपर बादशाह के लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह के कुछ फैंस हनी सिंह, हनी सिंह चिल्लाने लगे. जिसके बाद बादशाह ने हनी सिंह को लेकर कुछ कमेंट किया. फिर बादशाह उन लोगों के पास गए और कहा “एक पेन और कागज देना गिफ्ट लाया हूं तुम लोगों के लिए”. उन्होंने कहा लाओ एक गाना लिख देता हूं पापा का कमबैक हो जाएगा तुम्हारे. फिर क्या इतना कहने पर किसी ने रिकार्ड कर लिया और अब पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पर कहानी यही खत्म नही हुई. अब हनी सिंह का उस पर रिप्लाई आया है.
बता दें हनी सिंह ने होली के एक दिन पहले एक पार्टी में परफॉर्म किया. जहां पर उन्होंने बिना बादशाह का नाम लिए उनपर निशाना साधा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं. हनी सिंह ने इस वीडियो में कहा मुझे सब बोलते है “जवाब दो, रिप्लाई करो”. अब आप ही बताईए मैं क्या रिप्लाई दू. आप लोग तो पहले ही सारे कमेंट्स का जवाब दे रखे हैं. मुझे मुंह खोलने और कुछ बोलने की जररूत ही नही पड़ती. तुम लोग क्रेजी हो, मेरे फैंस क्रेजी हैं, हनी सिंह खुद क्रेजी है.
बता दें, हनी सिंह की हाल ही में कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुई है. उनका अभी हाल में, एक गाना उर्वशी रौतेला के साथ आया है. जिसका नाम विगड़ियां हीरां है. इसको हनी सिंह के फैंस और लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…