Home First Review: एकता कपूर की नई वेब सीरिज होम में मिलेगा रोजमर्रा की जिंदगी का सारा मसाला

Home First Review: टीवी पर राज कर रही प्रोड्यूसर एकता कपूर अब डिजिटल पर भी राज करने लगी है. एक के बाद एक वेब सीरिज बना रही एकता एक बार फिर अपनी वेब सीरिज होम-Home के साथ हाजिर हो गई है. सुप्रिया पिलगांवकर, अन्नु कपूर, हिमानी शिवपुरी जैसे कलाकार से सजी वेब सीरिज होम एकता के ALTBalaji पर आना शुरु हो गया है. शो के पहले तीन एपिसोड आ गए है जिसके बाद फैंस इसे पसंद कर रहे है.

Advertisement
Home First Review: एकता कपूर की नई वेब सीरिज होम में मिलेगा रोजमर्रा की जिंदगी का सारा मसाला

Aanchal Pandey

  • August 30, 2018 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रोड्यूसर एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी के नए वेब सीरिज होम शुरु हो गया है. अन्नू कपूर, सुप्रिया पिलगांवकर, परीक्षित साहनी, हिमाणी शिवपुरी,अमोल पराशर और चेतना पांडे जैसे मजबूत एक्टर्स से भरी, वेब सीरिज एक मिडल क्लास परिवार की कहानी है जो बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण के चलते अधिकारियों से लड़ने का फैसला करती है.

जिन्होंने उन्हें घर खाली करने का नोटिस जारी किया है. हबीब फैसल निर्देशित सीरिज होम उन सभी लोगों के लिए अच्छी वेब सीरिज बन कर आई है, जिन्हें भारतीय शो पसंद है, लेकिन शो में दिखाए जाने वाले मेलोड्रामा और रोजमर्रा की जिंदगी में वहीं सब देख चुके फैंस इसी तरह के ट्रैक से थक गए हैं. सेठी परिवार की इस सिंपल कहानी आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते है. 

बिजनेस में फेल होने के बाद व्यापार के बाद प्राइवेट जॉब लेने के लिए मजबूर, श्री सेठी (अन्नू कपूर) घर के खर्चों के बीच झूल रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने बेटे को अमेरिका भेजना चाहते है. उनकी पत्नी श्रीमती सेठी, घर चलाने के अलावा, टिफिन सर्विस भी चलाती है ताकि वो उससे मिलने वाले पैसों को घर में दे सके.

बेटा वंश सेठी अमेरिका जाने के लिए काफी बेताब हैं क्योंकि इंडिया में, आपको सब कुछ पाने के लिए लड़ना पड़ता है” और वह इस तरह की लाइफ नहीं जीना चाहता. इस बीच, बेटी हिना सेठी की शादी टूट चुकी है. दादू उर्फ ​​परीक्षित साहनी में दादाजी के सभी गुण हैं, लेकिन जब बात उनकी पुरानी विचारधाराओं की आती है, तो वह थोड़े कठोर, जिद्दी हो जाते है.

अपने दिन भर की परेशानियों के बीच, उन्हें अपने घर से निकल जाने का नोटिस मिलता है और मिस्टर और मिसेस सेठी का एक और मुसीबत का सामना करते हैं. इसके आगे क्या होता है इसकी होम के निर्माताओं ने एक संकेत भी दिया जब कहानी फ्लैशबैक में जाती है. पहले एपिसोड में, श्रीमती सेठी एक टूटे हुए ताले के बारे में शिकायत करती है और अपने पति से कारपेंटर को फोन करने के लिए कहती है जिस पर सेठी जी कहते हैं कि वह खुद इसे तेल से ठीक कर देगा. इसके बाद, मिसेस सेठी अपने बेटे को कहती है कि वे उसके अमेरिकी यूनिवर्सिटी की फीस की व्यवस्था के लिए अपना फिक्सड डिपॉसिट कैसे तोड़ देंगे. 

कसौटी जिंदगी की के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान की फीस सुन चौंक जाएंगे आप !

ऑफ एयर होने जा रहा है दिव्यांका त्रिपाठी का शो ये है मोहब्बतें, नए शो की जल्द शुरू करेंगी तैयारी

Tags

Advertisement