Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मशहूर सिंगर रिकी मार्टिन ने रचाई लड़के से शादी, गे मैरिज के बाद हनीमून पर कर रहे हैं फुल मस्ती

मशहूर सिंगर रिकी मार्टिन ने रचाई लड़के से शादी, गे मैरिज के बाद हनीमून पर कर रहे हैं फुल मस्ती

46 साल के रिकी मार्टिन ने बुधवार को ई टेलीविजन से की बातचीत में इस बात का खुलासा किया है. रिकी ने बताया, 'हां मैं एक पति हूं, मैंने यवान योसेफ से शादी रचाई है. हालांकि रिकी ने ये नहीं बताया कि उन्होंने यवान से कब और कहां शादी की. इसके साथ ही रिकी ने बताया कि हम पिछले कुछ महीनों से जमकर पार्टी कर रहे हैं और एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं.

Advertisement
Ricky martin
  • January 11, 2018 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: अपने गानों से दुनियाभर में सुर्खियां बटोरने वाले रिकी मार्टिन शादी शुदा हैं. जी हां 46 साल के रिकी ने बुधवार को ई टेलीविजन से की बातचीत में इस बात का खुलासा किया है. रिकी ने बताया, ‘हां मैं एक पति हूं, मैंने यवान योसेफ से शादी रचाई है. हालांकि रिकी ने ये नहीं बताया कि उन्होंने यवान से कब और कहां शादी की. इसके साथ ही रिकी ने बताया कि हम पिछले कुछ महीनों से जमकर पार्टी कर रहे हैं और एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं.

यवान के साथ रिकी की सोशल मीडिया पर कई फोटोज देखने को मिल जाएंगी. दोनों के चेहरे की खुशी देख ये कहना गलत नहीं होगा कि ये कपल एक दूसरे के साथ वाकई में काफी खुश है आपको बता दें रिकी ने साल 2010 तक अपनी सेक्शुएलिटी के बारे में खुल कर नहीं बताया था. फिर उन्होंने कुर्द मूल के स्वीडिश पेंटर योसेफ को अपना मंगेतर बताया जिनके साथ आज वो अपनी शादी की बात कबूल रहे हैं. रिकी के देश प्यूर्टो रिको में समलैंगिक शादी को साल 2015 में मान्यता मिली थी तभी उन्होंने ऐलान किया था कि वो यहां पर ही अपनी शादी का बड़ा जलसा करेंगे.

इसके साथ ही मार्टिन ने ई टेलीविजन को बताया कि हमने अपनी शादी से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया. सभी पेपर साइन हो चुके हैं. बता दें मार्टिन को उनके संगीत के लिए ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. खैर फिलहाल तो वो अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हैं.

रेस 3 के सेट पर सलमान को मिली जान से मारने की धमकी, शूटिंग ठप्प

 

 

 

Tags

Advertisement