• होम
  • मनोरंजन
  • बैटमैन का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर Val Kilmer का 65 साल की उम्र में निधन

बैटमैन का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर Val Kilmer का 65 साल की उम्र में निधन

जिम मॉरिसन और बैटमैन की भूमिका निभाने वाले हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वैल किल्मर का मंगलवार को लॉस एंजेलेस में निधन हो गया है। बेटी मर्सिडीज किल्मर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 65 साल के वैल किल्मर लंबे समय से निमोनिया की बीमारी से पीड़ित थे। वैल किल्मर अपने इंटेंस और दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाते थे।

Val Kilmer passes away
inkhbar News
  • April 2, 2025 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

मुंबई: जिम मॉरिसन और बैटमैन की भूमिका निभाने वाले हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वैल किल्मर का मंगलवार को लॉस एंजेलेस में निधन हो गया है। बेटी मर्सिडीज किल्मर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 65 साल के वैल किल्मर लंबे समय से निमोनिया की बीमारी से पीड़ित थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 2014 में किल्मर को गले में कैंसर होने का पता चला था. इस बीमारी के कारण उनकी आवाज और सेहत पर गहरा असर पड़ा था। हालांकि, 2021 में उन्होंने खुद को कैंसर मुक्त घोषित किया था। वहीं अब सोशल मीडिया पर हर कोई नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है और उनके शानदार करियर को याद कर रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Val Kilmer (@valkilmerofficial)

 

 

हॉलीवुड में छोड़ी छाप

वैल किल्मर अपने इंटेंस और दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाते थे। 1991 में आई फिल्म ‘द डोर्स’ में उन्होंने गायक जिम मॉरिसन की भूमिका निभाकर खासी लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद 1995 में आई ‘बैटमैन फॉरएवर’ में उन्होंने ब्रूस वेन/बैटमैन का किरदार निभाया। वहीं 1986 की सुपरहिट फिल्म ‘टॉप गन’ में उन्होंने विलेन आइसमैन की भूमिका से दर्शकों को इम्प्रेस किया।

करियर और पर्सनल लाइफ

1984 में फिल्म ‘टॉप सीक्रेट’ से वैल किल्मर ने हॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, 1986 में ‘टॉप गन’ से उन्हें असली पहचान मिली, जिसमें उनके सह-कलाकार टॉम क्रूज थे। अपने दौर में वैल किल्मर हॉलीवुड के सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर्स में शामिल थे. पर्सनल लाइफ की बात करें तो 1988 में किल्मर ने एक्ट्रेस जोआन व्हॉली से शादी की। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘विलो’ (1988) के सेट पर हुई थी। हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया। किल्मर के दो बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटी और एक बेटा है. उनकी बेटी का नाम मर्सिडीज किल्मर और उनके बेटा का नाम जैक किल्मर है।

ये भी पढ़ें: आज की पांच बड़ी खबरें: आज लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, डोनाल्ड ट्रंप दुनियाभर में लागू करेंगे टैरिफ