Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IFFI 2023: आईआईएफआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए माइकल डगलस

IFFI 2023: आईआईएफआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए माइकल डगलस

मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस को गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आईआईएफई के 54वें संस्करण में सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित हुए है. बता दें कि इस कार्यक्रम में वो अपनी पत्नी कैथरीन जेटा-जोन्स और बेटे के साथ नजर आये है. दरअसल फिल्म सत्यजीत रे एक्सीलेंस लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित […]

Advertisement
हॉलीवुड अभिनेता माइकल
  • November 28, 2023 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस को गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आईआईएफई के 54वें संस्करण में सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित हुए है. बता दें कि इस कार्यक्रम में वो अपनी पत्नी कैथरीन जेटा-जोन्स और बेटे के साथ नजर आये है. दरअसल फिल्म सत्यजीत रे एक्सीलेंस लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. हालांकि तीनों के महोत्सव में पहुंचने के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं.

लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार की वायरल

बता दें कि वायरल हुए एक क्लिप में तीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. साथ ही इवेंट के दौरान अमेरिकी अभिनेता भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के तरीके के बारे में बात करते हए नजर आए. हालांकि उन्होंने ‘आरआरआर’ के संगीत की भी सराहना की और इसे दमदार करार भी दिया है. साथ ही अपने पूरे करियर में डगलस ने 2अकादमी पुरस्कार, 5 गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और 1 एमी पुरस्कार भी जीता है.

From Hyderabad to Goa: Michael Douglas plans trip to South India

इन फिल्मों से बनाई अपनी जगह

बता दें कि 13 अक्टूबर को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया एक्स पर एलान की थी कि हॉलीवुड के अनुभवी स्टार माइकल डगलस को आईएफएफआई में फिल्म सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. बता दें कि डगलस को उनकी दमदार अदाकारी के लिए पहचाना जाता है. दरअसल ‘वॉल स्ट्रीट’ 1987, ‘बेसिक इंस्टिंक्ट’ 1992, ‘फॉलिंग डाउन’ से वो वैश्विक सिनेमा पर अपनी गहरी छाप छोड़ चुके हैं.

Bollywood: बॉलीवुड की इन फिल्मों का दर्शकों के लिए नहीं रखे गए कोई इंटरवल, जानें इस लिस्ट में किसका नाम है शामिल

Advertisement