लंदन/नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर असल खबरों के साथ-साथ कई अफवाहें भी वायरल होती रहती हैं. कई बार सेलिब्रिटी की मौत की झूठी खबरें भी उनके फैन्स के बीच शोक का कारण बन जाती हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज ऐसी अफवाहों के शिकार हो चुके हैं. हॉलीवुड के सुपरमैन यानी हेनरी कैविल अब इसके ताजा शिकार बने हैं. सोशल मीडिया ने हेनरी कैविल को मृतक घोषित कर दिया. गूगल पर 3 मार्च, 2018 को उनकी मौत की तारीख करार दे दी गई. हेनरी ने जब खुद अपना नाम गूगल पर सर्च किया तो वह अपनी मौत की खबर को देख हैरान रह गए.
दरअसल हुआ कुछ यूं कि हेनरी कैविल जब सुबह उठे और मोबाइल पर देखा तो उनके मरने की खबर गूगल पर चल रही थी. अपनी मौत की खबर देखकर वह दंग रह गए. उनके पास कई लोगों के फोन आए और उन्होंने इस तरह की खबरों का खंडन किया. सुपरमैन ने सुपर अंदाज में ही इस खबर का खंडन किया. हेनरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की, इसमें उन्होंने अपने बारे में छपी खबरों का स्क्रीनशॉट लगाया और साथ ही एक सेल्फी भी चिपका दी. हेनरी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘जब आपको पता चले कि आप दो दिन पहले मर चुके हैं.’ अपने फेवरेट सुपरमैन को जिंदा पाकर उनके फैन्स ने राहत की सांस ली.
ऐसा नहीं है कि हेनरी पहले ऐसे शख्स हो जो इस तरह की फर्जी खबरों का शिकार हुए हैं, इससे पहले हॉलीवुड के सुपरस्टार और बड़े पर्दे के रॉकी सिलवेस्टर स्टैलॉन को भी सोशल मीडिया मृतक घोषित कर चुका है. सिलवेस्टर स्टैलॉन ने भी खुद मीडिया के सामने आकर अपनी मौत की झूठी खबरों का खंडन किया था. बॉलीवुड की बात करें तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, किंग शाहरुख खान, श्वेता तिवारी और यो यो हनी सिंह भी इस तरह की अफवाहों के शिकार हो चुके हैं.
गुजरात चुनाव में हरियाणा के रॉक स्टार रॉकी मित्तल का धमाल देख आप भी झूमने लगेंगे
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…