Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ..जब ‘सुपरमैन’ ने पढ़ी अपनी मौत की खबर, फैन्स को ऐसे बताया- जिंदा हूं मैं

..जब ‘सुपरमैन’ ने पढ़ी अपनी मौत की खबर, फैन्स को ऐसे बताया- जिंदा हूं मैं

सोशल मीडिया पर असल खबरों के साथ-साथ कई अफवाहें भी वायरल होती रहती हैं. कई बार सेलिब्रिटीज की मौत की झूठी खबरें भी उनके फैन्स के बीच शोक का कारण बन जाती हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज ऐसी अफवाहों के शिकार हो चुके हैं. हॉलीवुड के सुपरमैन यानी हेनरी कैविल अब इसके ताजा शिकार बने हैं. सोशल मीडिया ने हेनरी कैविल को मृतक घोषित कर दिया. हेनरी ने जब खुद अपना नाम गूगल पर सर्च किया तो वह अपनी मौत की खबर को देख हैरान रह गए. गूगल पर 3 मार्च, 2018 उनकी मौत की तारीख दिखाई दे रही थी. जिसके बाद हेनरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए इन खबरों का खंडन किया.

Advertisement
Hollywood Actor Henry Cavill Fake Death News
  • March 11, 2018 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लंदन/नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर असल खबरों के साथ-साथ कई अफवाहें भी वायरल होती रहती हैं. कई बार सेलिब्रिटी की मौत की झूठी खबरें भी उनके फैन्स के बीच शोक का कारण बन जाती हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज ऐसी अफवाहों के शिकार हो चुके हैं. हॉलीवुड के सुपरमैन यानी हेनरी कैविल अब इसके ताजा शिकार बने हैं. सोशल मीडिया ने हेनरी कैविल को मृतक घोषित कर दिया. गूगल पर 3 मार्च, 2018 को उनकी मौत की तारीख करार दे दी गई. हेनरी ने जब खुद अपना नाम गूगल पर सर्च किया तो वह अपनी मौत की खबर को देख हैरान रह गए.

दरअसल हुआ कुछ यूं कि हेनरी कैविल जब सुबह उठे और मोबाइल पर देखा तो उनके मरने की खबर गूगल पर चल रही थी. अपनी मौत की खबर देखकर वह दंग रह गए. उनके पास कई लोगों के फोन आए और उन्होंने इस तरह की खबरों का खंडन किया. सुपरमैन ने सुपर अंदाज में ही इस खबर का खंडन किया. हेनरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की, इसमें उन्होंने अपने बारे में छपी खबरों का स्क्रीनशॉट लगाया और साथ ही एक सेल्फी भी चिपका दी. हेनरी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘जब आपको पता चले कि आप दो दिन पहले मर चुके हैं.’ अपने फेवरेट सुपरमैन को जिंदा पाकर उनके फैन्स ने राहत की सांस ली.

https://www.instagram.com/p/Bf8XxTRl9Bk/?taken-by=henrycavill

ऐसा नहीं है कि हेनरी पहले ऐसे शख्स हो जो इस तरह की फर्जी खबरों का शिकार हुए हैं, इससे पहले हॉलीवुड के सुपरस्टार और बड़े पर्दे के रॉकी सिलवेस्टर स्टैलॉन को भी सोशल मीडिया मृतक घोषित कर चुका है. सिलवेस्टर स्टैलॉन ने भी खुद मीडिया के सामने आकर अपनी मौत की झूठी खबरों का खंडन किया था. बॉलीवुड की बात करें तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, किंग शाहरुख खान, श्वेता तिवारी और यो यो हनी सिंह भी इस तरह की अफवाहों के शिकार हो चुके हैं.

गुजरात चुनाव में हरियाणा के रॉक स्टार रॉकी मित्तल का धमाल देख आप भी झूमने लगेंगे

Tags

Advertisement