Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बोनी कपूर ने श्री देवी के निधन पर किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘उसने सोचा भी नहीं था की कुछ इतना सीरियस होगा

बोनी कपूर ने श्री देवी के निधन पर किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘उसने सोचा भी नहीं था की कुछ इतना सीरियस होगा

मुंबई: बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस श्रीदेवी का साल 2018 में अचानक निधन हो गया था. बता दें कि उनकी अचानक मौत ने न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. हालांकि उनके फैंस के लिए ये किसी बड़े झटके से कम भी नहीं था. दरअसल उनकी मौत के बाद […]

Advertisement
एक्ट्रेस श्रीदेवी
  • October 3, 2023 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस श्रीदेवी का साल 2018 में अचानक निधन हो गया था. बता दें कि उनकी अचानक मौत ने न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. हालांकि उनके फैंस के लिए ये किसी बड़े झटके से कम भी नहीं था. दरअसल उनकी मौत के बाद उनसे बेहद प्यार करने वाले उनके पति बोनी कपूर ने चुप्पी साध ली थी. बता दें कि अभिनेत्री के पति बोनी कपूर ने उनकी मृत्यु से जुड़े कई खुलासे किए.

बोनी कपूर ने किया खुलासा

boney kapoor reveals sridevi death reason after five years says It was not  a natural | बोनी कपूर ने पांच साल बाद किया खुलासा, इस वजह से हुई थी Sridevi  की मौत! |
बता दें कि श्रीदेवी के निधन को लेकर बोनी कपूर ने कहा कि ‘ये नैचुरल डेथ नहीं थी ये एक एक्लीडेंटल डेथ थी और मैंने इसके बारे में न बोलने का फैसला किया था क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी तो मैंने लगभग 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में बात बिलकुल भी नहीं की थी. हालांकि बोनी कपूर ने अपने चुप रहने का कारण बताया कि ऐसा करने के लिए उन्हें अधिकारियों द्वारा कहा गया था क्योंकि इंडियन मीडिया का बहुत दबाव था.’

साथ उह्नोने ये भी बताया कि शादी के बाद उन्हें पता चला कि वो स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती थीं और श्रीदेवी डिनर में भी वो बिना नमक वाला खाना ही मांगती थीं आगे उन्होंने कहा कि ‘बदकिस्मती से उसने इसे सीरियस्ली नहीं लिया और उसने ये भी सोचा भी नहीं था कि ये इतना सीरियस हो सकता है.’

 

Aishwarya Rai Bachchan: 49 की उम्र में ऐश्वर्या राय बच्चन ने शिमरी गाउन में स्टेज पर बिखेरा अपना जलवा

 

 

Advertisement