Advertisement

आखिर क्यों रश्मिका-अमिताभ की Good Bye का बायकॉट कर रहे हैं हिंदुस्तानी भाऊ?

नई दिल्ली : एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी अमिताभ बच्चन और साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फिल्म गुड बाय भी अब बायकॉट के कटघरे में आ गई है. इसका विरोध और किसी ने नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज़ और रोस्टिंग से चर्चा में आए हिन्दुस्तानी भाऊ ने किया है. लेकिन आखिर वह […]

Advertisement
आखिर क्यों रश्मिका-अमिताभ की Good Bye का बायकॉट कर रहे हैं हिंदुस्तानी भाऊ?
  • October 6, 2022 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी अमिताभ बच्चन और साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फिल्म गुड बाय भी अब बायकॉट के कटघरे में आ गई है. इसका विरोध और किसी ने नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज़ और रोस्टिंग से चर्चा में आए हिन्दुस्तानी भाऊ ने किया है. लेकिन आखिर वह अमिताभ बच्चन और रश्मिका की इस फिल्म का विरोध क्यों कर रहे हैं?

एकता कपूर का किया विरोध

दरअसल हिन्दुस्तानी भाऊ विरोध एकता कपूर को लेकर कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एकता कपूर की फिल्म के विरोध में बाते कहते नज़र आ रहे हैं. इस 11 मिनट के वीडियो में भाऊ कहते हैं, “आज से करीब दो साल पहले ‘एक था कबूतर’, ऑल्टबालाजी में ट्रिपल एक्स सीरीज बनाई जिसमें हमारी इंडियन आर्मी और उनकी यूनिफॉर्म के साथ-साथ उनके परिवार को बदनाम किया गया. उस समय मैंने आवाज उठाई थी और पूरे हिन्दुस्तान ने मेरा सपोर्ट भी किया था जब एकता कपूर से माफ़ी मांगने के लिए कहा गया तो मुझे पैसों से खरीदने की कोशिश की गई.

ये है पूरा विवाद

आगे भाऊ कहते हैं, मेरे देश की इंडियन आर्मी से बढ़कर मेरे लिए पैसा नहीं है और ना ही मुझे पावर से कोई फर्क पड़ता है. आपका भी फ़र्ज़ बनता है कि फिल्म गुड बाय को बायकॉट करें. और इंडियन आर्मी को सपोर्ट करें क्योंकि अभी उनके लिए खड़े नहीं हुए तो सब बेकार है.” हिन्दुस्तानी भाऊ आगे अपने इस वीडियो में कहते हैं, उन्होंने हमारे भगवन का भी मजाक बनाया है. अगर भगवान के बाद हमारे लिए कोई है, तो वो आर्मी, बीएसएफ, पुलिस हैं.” बता दें, बीते दिनों एकता कपूर की XXX वेब सीरीज को लेकर खूब बवाल हुआ था. इस सीरीज में सैनिक की पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध बनाते हुए दिखाया गया था जिसे लेकर उनके खिलाफ बिहार की अदालत से वारेंट जारी किया गया था.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement