नई दिल्ली: हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने के तुरंत बाद ओटीटी पर स्ट्रीम हो जाती हैं. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ को ओटीटी पर रिलीज होने में करीब 19 साल लग गए, और ब्लैक में युवा मिशेल मैकनेली का किरदार निभाने वाली आयशा कपूर ने इस बारे में खुलकर बात की, उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि लंबे समय बाद उनकी फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है.
साथ ही आयशा ने कहा कि वो इस बात से हैरान हुई कि फिल्म किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं थी. अब जब ये ओटीटी पर उपलब्ध हुई तो अधिक दर्शक इससे जुड़ रहे हैं, और उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान थी क्योंकि ये फिल्म लंबे समय से लंबे समय तक किसी भी मंच पर नहीं थी’. दरअसल मुझे लगता है कि ओटीटी के साथ ये आसान हो जाएगा, और अब अमेरिका में मेरे कॉलेज के दोस्त भी ये फिल्म देख सकते हैं’.
बता दें कि आयशा ने कहा कि ‘जब मैंने फिल्म ‘ब्लैक’ में काम किया, तो मैं सिर्फ 9 साल की थी’ और उन्होंने अपने भूमिका के वास्तविक जीवन पर प्रभाव के बारे में भी बात की. साथ ही अभिनेत्री ने कहा कि ‘इस फिल्म ने दिव्यांग समुदाय के लोगों को भी प्रभावित किया गया था और कोरिया में भी ये एक कल्ट फिल्म बन गई है. हालांकि ये सोचना पागलपन है कि ये सारी फिल्म कहां तक पहुंची और इसका लोगों पर क्या प्रभाव पड़ा है’.
‘ब्लैक’ फिल्म की जाए, तो ये फिल्म 2005 की में रिलीज हुई थी. साथ ही ‘ब्लैक’ में एक्टर्स अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में नजर आए थे. साथ ही फिल्म में अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने एक दिव्यांग लड़की का भूमिका निभाया था, और फिल्म ‘ब्लैक’ में अभिनेत्री के दमदार अभिनय ने सबका दिल जीत लिया था. फिल्म ‘ब्लैक’ को 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया है, और इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ आयशा कपूर और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार मे थे.
Jobs: मोबाइल फोन उत्पादन के क्षेत्र में 2.50 लाख रोजगार मिलने का अवसर
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…