Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hindi Medium 2: हिंदी मीडियम के सीक्वल को मिला नया नाम, राधिका आप्टे संग बनेगी इरफान खान की जोड़ी !

Hindi Medium 2: हिंदी मीडियम के सीक्वल को मिला नया नाम, राधिका आप्टे संग बनेगी इरफान खान की जोड़ी !

Hindi Medium 2: एक्टर इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. लंदन में अपनी बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम 2 की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है जिसमें एक्ट्रेस राधिका आप्टे और राधिका मदान को मुख्य भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है.

Advertisement
hindi medum sequel radhika apte and radhika madan to play leading ladies in irrfan khan starrer
  • February 17, 2019 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई। गंभीर बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से धीरे धीरे उभर रहे एक्टर इरफान खान मुंबई लौट आए है और अपनी फिल्म हिंदी मीडियम सीक्वल 2 की तैयारियों में जुट गए है. हालांकि, इससे पहले इरफान खान के एक क्लोज फ्रेंड का कहना था कि एक साल तक वह कोई काम नहीं कर पाएंगे. लेकिन डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान खान की फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और फिल्म के कॉस्टूयम डिजाइनर्स ने भी अभिनेता इरफान खान के आउटफिट्स फाइनल करना शुरू कर दिया है.

इस बीच, रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माताओं ने एक्ट्रेस राधिका आप्टे और राधिका मदान को फिल्म में लीडिंग एक्ट्रेस के रूप में संपर्क किया है. जहां राधिका आप्टे इरफान खान की पत्नी की भूमिका निभाएंगी, वहीं एक्ट्रेस राधिका मदान उनकी टीनएज बेटी के रोल में नजर आ सकती हैं. टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान ने, डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. हालांकि, हिंदी मीडियम सीक्वल के निर्माताओं द्वारा अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.

साथ ही इसी रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदी मीडियम सीक्वल का टाइटल भी फाइनल कर दिया गया है. डीएनए ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “इस बार की कहानी इरफान खान की बेटी के बारे में होगी, जो आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती हैं, फिल्म की शूटिंग अमेरिका और लंदन में की जाएगी. फिल्म निर्माता इसे इंग्लिश मीडियम कहने की योजना बना रहे हैं. ” फिल्म के दूसरे पार्ट का निर्देशन डायरेक्टर होमी अदजानिया कर सकते हैं.

Irrfan Khan not doing Hindi Medium: हिन्दी मीडियम सीक्वल में नजर नहीं आएंगे इरफान खान !

Irrfan Khan in Film Hindi Medium Sequel: बीमारी का इलाज करा लंदन से वापस लौटे इरफान खान, हिन्दी मीडियम के सीक्वल से बड़े पर्दे पर करेंगे दमदार वापसी

Tags

Advertisement