Advertisement

Bollywood Movies: जानें कौन-सी फ़िल्में इस साल अपने गानों की वजह से चर्चा में रही

मुंबई: हिंदी सिनेमा वर्तमान दुनिया की सबसे जटिल और शक्तिशाली कला है. बता दें कि भारत में कई दशकों से सिनेमा की समृद्ध परंपरा रही है और युवाओं पर सिनेमा का प्रभाव दमदार रहा है. बता दें कि लोग अलग-अलग व्यक्तिगत कारणों से फिल्में देखते हैं. बता दें कि दर्शकों पर सबसे ज्यादा असर जो […]

Advertisement
Bollywood Movies: जानें कौन-सी फ़िल्में इस साल अपने गानों की वजह से चर्चा में रही
  • October 9, 2023 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: हिंदी सिनेमा वर्तमान दुनिया की सबसे जटिल और शक्तिशाली कला है. बता दें कि भारत में कई दशकों से सिनेमा की समृद्ध परंपरा रही है और युवाओं पर सिनेमा का प्रभाव दमदार रहा है. बता दें कि लोग अलग-अलग व्यक्तिगत कारणों से फिल्में देखते हैं. बता दें कि दर्शकों पर सबसे ज्यादा असर जो चीज करती है, वो है फिल्म के गाने, जो सीधे दिल में उतरते हैं. हालांकि किसी फिल्म के गाने जब दर्शकों को पसंद आते हैं तो फिल्म अगर न भी देखी जा रही हो तब भी गाने सुने जा रहे होते हैं. हालांकि इस साल ऐसी कई फिल्मों ने दस्तक दी हैं. तो आइए जानते हैं, जिनके गाने खूब चर्चा में रहे हैं……

Nai Movie 2023 (Upcoming Movie) | नई मूवीज हिंदी 2023

‘द केरल स्टोरी’

इस साल फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कारोबार किया है. बता दें कि फिल्म की कहानी धर्मांतरण पर आधारित थी, जिसमें अदा शर्मा ने कमाल का अभिनय किया है. बता दें कि इस फिल्म का एक गाना ‘न जमी मिली न फलक मिला’ भी रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

‘गदर 2’

अभिनेत्री सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे सितारों से सजी ‘गदर 2’ ने इस साल जमकर धूम मचाई हुई है. बता दें कि इस फिल्म की कहानी और एक्शन के अलावा इसके गाने भी पसंद किए गए हैं. हालांकि ‘गदर 2’ के यूं तो सारे गाने ही अच्छे हैं लेकिन अरिजीत सिंह का गाया ‘खैरियत’ सीधे दिल में उतरता है. बता दें कि गाने में बेटे के लिए पिता की दुआएं हैं,. ये काफी इमोशनल कर देने वाला गाना है.

जवान

अभिनेता शाहरुख खान की इस साल सितंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ का म्यूजिक भी बहुत पसंद किया गया है. हालांकि ‘जवान’ का ‘जिंदा बंदा’ गाना बहुत पॉपुलर हुआ है. हालांकि इसके अलावा फिल्म में दीपिका पर फिल्माया गया ‘फर्राटा’ गाना भी शानदार है.

इसके अलावा भी बहुत से ऐसे फ़िल्में है जिनके गाने बहुत ही हिट हुए है, जैसे- ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, पठान ,खुफिया।

Vivek Agnihotri: शाहरुख खान पर ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर जानें क्या बोले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री

Advertisement