Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हिना खान के लिए 14 फरवरी है दोहरी खुशी का दिन जानिए कैसे ?

हिना खान के लिए 14 फरवरी है दोहरी खुशी का दिन जानिए कैसे ?

टीवी की चहेती बहू में से एक हिना खान को बिग बॉस शो में सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट में से एक माना जाता था सबको लगता था बिग बॉस शो कि विनर हिना खान ही होंगी लेकिन शो के अंत में विनर बनी शिल्पा शिंदे, बिग बॉस शो को खत्म हुए काफी समय हो गया है लेकिन हिना खान का खूमार उनके फैंस के सर से अभी तक नहीं उतरा हैं.

Advertisement
  • February 13, 2018 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टीवी की हॉट एक्ट्रेस में से एक और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी हिना खान इन दिनों काफी खुश नजर आ रही हैं और हो भी क्यों ना भला आपको बता दें हिना खान अपने रियल लाइफ वैलेंटाइन के साथ वैलेंटाइन मनाने विदेश जा निकल गई हैं. जी हॉ बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद यह पहला मौका है जब हिना खान अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ छुट्टियां मनाने विदेश जा रही हैं. हिना खान के लिए यह मौका बहुत ही खास हैं क्योंकि 14 फरवरी को सिर्फ वैलेंटाइन डे ही नहीं बल्कि हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का बर्थ डे भी हैं. इतने सुनहरे मौके को हिना अपने हाथ से कैसे जाने देती और निकल पड़ी रॉकी के साथ विदेश टूर पर.

हिना खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं आये दिन हिना खान अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. हाल ही में हिना खान ने रॉकी के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिस पर लिखा था Happy Birthday…

हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी जबसे हिना खान बिग बॉस के घर में थी तब से छाये हुए हैं. क्योंकि रॉकी जायसवाल बिग बॉस के घर में हिना से मिलने कई बार गये थे इतना ही नहीं पूरे बिग बॉस शो के दौरान हिना खान रॉकी के बारे में बात करते हुए नजर आई थी और रॉकी ने भी बिग बॉस के घर में रह रही हिना खान को सपोर्ट करने के लिए बाहर कई बार अपील भी की थी. हाल ही में हिना खान फेमस डिजाइनर के लिए शो स्टॉपर बनकर रैंपवॉक करती हुई नजर आई थी.

Lakme Fashion Week 2018: बिग बॉस फेम हिना खान ने लैक्मे फैशन वीक में लगाया चार चांद, ब्लू फ्लोरल स्कर्ट और स्काय ब्लू नॉक टॉप में दिखा फैशन का जलवा

फैन्स से मिलीं बिग बॉस 11 की रनरअप हिना खान, कहा-ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के लिए नच बलिए भी करूंगी

https://www.youtube.com/watch?v=H6qFCdggu3w

https://www.youtube.com/watch?v=iLEeY4tMyzI

Tags

Advertisement