• होम
  • मनोरंजन
  • कैंसर से लड़ रही हिना खान की Bigg Boss 18 में हुई एंट्री, सलमान ने बताया फाइटर

कैंसर से लड़ रही हिना खान की Bigg Boss 18 में हुई एंट्री, सलमान ने बताया फाइटर

बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों के बीच इमोशनल पल देखने को मिले। प्रोमो में सलमान खान लाल रंग की शर्ट में नजर आते हैं और हिना खान का वेलकम करते हैं। इसके बाद हिना सिल्वर पैंट सूट पहने स्टेज पर एंट्री करती हैं।

Hina Khan entered in Bigg Boss 18, Viral Promo
inkhbar News
  • November 23, 2024 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में शो के मेकर्स ने ‘बिग बॉस 18’ का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया, जिसमें हिना खान की एंट्री दिखाई गई है। इस एपिसोड में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों के बीच इमोशनल पल देखने को मिले। हिना खान अपनी बीमारी के बावजूद इस शो में जोश और जज्बे के साथ पहुंची है, जिसे सलमान ने सलाम किया है.

सलमान ने एक्ट्रेस का किया व्लेकम

प्रोमो में सलमान खान लाल रंग की शर्ट में नजर आते हैं और हिना खान का स्वागत करते हैं। इसके बाद हिना सिल्वर पैंट सूट पहने स्टेज पर एंट्री करती हैं। सलमान खान खुद उनका हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर लाते हैं और कहते हैं, आइए स्वागत करते हैं रियल फाइटर हिना खान का। फिर सलमान हिना को गले लगाते हैं और कहते हैं, आप हमेशा से एक फाइटर रही हो और इस समय भी हर चैलेंज से लड़ रही हो। आगे सलमान कहते है हिना आप 1000 परसेंट पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस दौरान हिना खान इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं, मैं अपनी इस खूबसूरत जर्नी से जो चीज अपने साथ ले गई हूं, वो है स्ट्रेंथ। मुझे इस शो में शेरखान के नाम से जाना जाता है और ये मुझे यही से मिला है. हिना खान की यह बातें सुनकर सलमान भी इम्प्रेस हो जाते हैं।

कीमोथेरेपी का हुआ था साइड इफेक्ट

बता दें कि हिना खान को इस साल जून में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी थी। इलाज के दौरान हिना म्यूकोसाइटिस नाम की समस्या से भी जूझ रही थीं, जो कीमोथेरेपी का एक साइड इफेक्ट है। इसके बावजूद हिना का कहना था कि कैंसर एक छोटी लड़ाई है, जिसे वह जरूर जीतेंगी। इसके साथ ही बताते चले कि हिना खान बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं और उन्होंने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें: किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल की सामने आई शादी की तस्वीरें, वायरल हुआ कपल