मुंबई। टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। कैंसर के इलाज के बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सिर मुंडवाते हुए वीडियो शेयर किया है।
कुछ दिन पहले ही हिना ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने लंबे बालों को छोटा करते हुए नजर आई थीं। अब उन्होंने सिर मुंडवाते हुए वीडियो डाला है। अभिनेत्री ने बताया कि उनके बाल बहुत झड़ रहे थे। बालों को छूने भर से वो हाथों में आ जाते थे। उनके बिस्तर से लेकर तकिया तक पर गिरे हुए बाल दिखे। ये सब देखकर हिना को स्ट्रेस हो रहा था। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा बाल हटाने का फैसला लिया। वीडियो में अभिनेत्री जिस मजबूती के साथ बाल हटाती हुई नजर आती हैं, वह देखकर प्राउड फील होगा।
यहां देखें वीडियो-
हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि अब इसे हटाने का समय आ गया है। यह इस यात्रा का एक और कठिन चरण है, जिसे सामान्य बनाने की कोशिश है। हमारी ताकत हमारा धैर्य और शांति है। मेरे लिए दुआ करें। बता दें कि अभिनेत्री ने इस वीडियो को डालने से पहले एड शूट का एक वीडियो डाला था, जिसमें वो कैप पहने नजर आईं। इसे देखने के बाद ही फैंस ने अंदाजा लगा लिया था कि हिना ने अपने बाल हटा लिए हैं।
बिना हेडफोन नहीं देख पाएंगे ये हिंदी फिल्में, भर-भरकर हैं इंटीमेट सीन्स
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…