Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hina Khan Video: हिना खान ने मुंह बनाते हुए शेयर किया वीडियो, लिखा- शूटिंग का मूड नहीं, छुट्टी चाहिए

Hina Khan Video: हिना खान ने मुंह बनाते हुए शेयर किया वीडियो, लिखा- शूटिंग का मूड नहीं, छुट्टी चाहिए

Hina Khan Video: हिना खान हाल ही में अपने परिवार के साथ मालदीव से छुट्टियां मना कर लौटी हैं, जिसके बाद लगता है कि उनका काम करने का बिल्कुल भी मूड नहीं है. दरअसल, हिना खान ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने मुह बना रखा है और साथ में लिखा है शूटिंग का मूड नहीं है छुट्टी चाहिए.

Advertisement
  • April 10, 2019 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हिना खान हाल ही में इपने परिलार के साथ मालदीव से छुट्टियां मना कर लौटी हैं, जिसके बाद लगता है कि हीना खान का काम करने का बिल्कुल भी मूड नहीं है. जी हां, हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में हिना खान नें अपना मुह बना रखा है और साथ ही लिखा है कि शूटिंगा का मूड नहीं है छुट्टी चाहिए. वीडियो देखने के बाद आप भी ऐसा ही कहेंगे कि हम जो चाहते हैं वही हिना खान भी चाहती हैं. वीडियो में हिना खान अपनी कार में बैठी हैं औक अपनी शूटिंग लोकेशन की ओर जा रही हैं. 

वीडियो बनाते हुए हिना ने बड़े ही क्यूट से अंदाज में मुह बना रखा है, जो आपका सारा ध्यान अपनी तरफ खिंच लेगा. वैसे तो हिना खान ने अपने काम से बोर हो कर ये वीडियो बनाया है, लेकिन जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो बार बार देखने का मन करेगा. हिना खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं.  हिना खान अक्सर अपने फोटो और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/BwBnuRoBFAG/?utm_source=ig_embed

इससे पहले भी हिना खान ने अपने हॉलीडे की कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए थें, जिनमें हिना खान अपने परिवार के साथ वेकेश्न  एंजॉय करती नजर आ रही हैं. पहले भी हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें हिना खान ने अपने शो कौसटी जिंदगी की 2 की टीआपरी टॉप पर आने के बाद शो का टाइटल ट्रेक गाया था. वो वीडियो हिना के फैंस को काफी पसंद आया था.  

https://www.instagram.com/p/Bv1KIWxjfTO/

इसके अलावा हिना खान अपने शो कसौटी जिंदगी की 2 से से ब्रेक ले रही हैं और अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए विक्रम भट्ट के साथ काम करने वाली हैं.  बता दें कि हिना खान ने अपनी एक्टिंग के दम पर फैन्स के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. हिना खान को स्टार प्लस की फिल्म ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. 

https://www.instagram.com/p/BvMHAZ7j4iw/

साथ ही बताया जा रहा है कि हिना खान जल्द ही कसौटी जिंदगी 2 को छोड़ देंगी. इसकी वजह उनकी फिल्म ही बताई जा रही है. बीच में तो खबरें आई थीं कि हिना खान के किरदार कोमोलिका के लिए अलीशा पंवार को लिया जाएगा. खबर है कि हिना खान कश्मीर पर बन रही फिल्म में काम कर सकती हैं. 

https://www.instagram.com/p/BtSs-Q3BnwO/

https://www.instagram.com/p/BuGsglBhtcf/

Hina Khan Enjoy Holiday With Family: कसौटी ज़िन्दगी की 2 की कोमोलिका हिना खान ने अपने परिवार के साथ अंडरवाटर डाइविंग का लिया मजा, देखें वीडियो

The Kapil Sharma Show: अर्चना पूरन सिंह ने खोला राज, कहा- कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू को मुझसे ज्यादा फीस मिलती थी

Tags

Advertisement