Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्यार में धोखा खाई जेनिफर विंगेट को बेपनाह प्यार का अहसास कराएंगी हिना खान

प्यार में धोखा खाई जेनिफर विंगेट को बेपनाह प्यार का अहसास कराएंगी हिना खान

छोटे पर्दे की दो खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और हिना खान एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी. कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बेपनाह में हिना खान एक स्पेशल शो में नजर आएंगी. हिना खान और जेनिफर को एक साथ स्क्रीन पर दिखाएंगा जाएगा या नहीं इस बारे में अभी तक कोई खास जानकारी नहीं है.

Advertisement
Hina Khan to enter in Colors tv show Bepannaah she will seen with jennifer winget
  • September 27, 2018 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. छोटे पर्दे की दो खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और हिना खान एक साथ नजर आएंगी. कलर्स टीवी का पॉपुलर शो बेपनाह में पहली बार जेनिफर विंगेट और हिना खान एक साथ नजर आने वाली है. बेपनाह सीरियल के बेहद स्पेशल एपिसोड में हिना खान और जेनिफर नजर आएंगी. टीवी इंडस्ट्री की ये दोनों बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर दोनों को काफी पसंद किया जाता है. ऐसा पहली बार होगा जब हिना खान और जेनिफर एक साथ किसी शो पर नजर आएंगे.

हिना खान की शो में एंट्री उस समय होगी जब जोहा और आदित्य शादी करने वाले होंगे खबर के अनुसार हिना शो में तो जाएंगी लेकिन क्या उनकी मुलाकात जेनिफर से होगी या नहीं इस बारे में कोई भी खास जानकारी नहीं है लेकिन उनके फैंस दोनों एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.

वहीं हिना खान को लेकर अफवाह है कि वह एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी 2 में कमोलिका के किरदार में नजर आएंगी. लेकिन अभी तक इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है कि वह कमोलिका के किरदार में हिना खान है या नहीं यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.

कलेक्टर, एसपी से भी ज्यादा सैलरी है सैफ और करीना के बेटे तैमूर अली खान के आया की

Bigg Boss 12 LIVE Highlights: विकास गुप्ता ने घरवालो को दिखाया सच का आईना

Tags

Advertisement