हिना खान को कैंसर के बीच हुआ म्यूकोसाइटिस, जानें इस दर्दनाक बीमारी के लक्षण और कारण

नई दिल्ली: टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रही हैं। इसी बीच, उन्होंने एक और बीमारी का खुलासा किया है जिससे उनके फैंस को और भी धक्का लगा है। हिना को म्यूकोसाइटिस नामक एक दर्दनाक बीमारी हो गई है, जो मुख्य रूप से कैंसर के मरीजों को प्रभावित करती है। म्यूकोसाइटिस कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स में से एक है, जो मुंह और आंतों की परतों को प्रभावित करता है। आइए, जानते हैं इस बीमारी के लक्षण और कारणों के बारे में।

म्यूकोसाइटिस क्या है?

म्यूकोसाइटिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें मुंह के अंदर सूजन, घाव और जलन पैदा हो जाती है। यह आमतौर पर कीमोथेरेपी के कारण होती है और कैंसर मरीजों में ज्यादा पाई जाती है। इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के मुंह में सूजन, रेडनेस और सफेद धब्बे देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा मरीज को खाने, निगलने और बात करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

म्यूकोसाइटिस के लक्षण

म्यूकोसाइटिस के प्रमुख लक्षणों में मुंह के अंदर सूजन, जलन, और घाव का होना शामिल है। इसके अलावा, मुंह के अंदर सफेद मवाद भरे धब्बे भी दिखाई दे सकते हैं। यदि मुंह के अंदर रेडनेस हो या कोई असामान्य लक्षण दिखाई दे रहे हों, तो यह म्यूकोसाइटिस की ओर संकेत कर सकता है। ऐसे में बिना देरी किए तुरंत किसी चिकित्सक से सलाह लेना आवश्यक होता है।

कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, म्यूकोसाइटिस कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स में से एक है। यह बीमारी सिर्फ मुंह तक सीमित नहीं रहती, बल्कि आंतों तक भी पहुंच सकती है। इस वजह से मरीज को पाचन संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। म्यूकोसाइटिस के लक्षण दिखते ही डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना जरूरी है ताकि समय पर इसका इलाज शुरू किया जा सके।

यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी ने ‘लालबाग चा राजा’ को चढ़ाया 20 किलो सोने का मुकुट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Tags

actress hina khanbattling breast cancerbreast cancerbreast cancer causeshealthhina khaninkhabarlifestyleMucositisMucositis Cause
विज्ञापन