Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hina Khan-Rocky Jaiswal Photo: हिना खान ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ हाथ थामें घुमती आईं नजर, मैचिंग ड्रेस में दोनों का कूल लुक इंटरनेट पर वायरल

Hina Khan-Rocky Jaiswal Photo: हिना खान ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ हाथ थामें घुमती आईं नजर, मैचिंग ड्रेस में दोनों का कूल लुक इंटरनेट पर वायरल

सुदंर फोटो और हॉट लुक के लिए मशहूर हिना खान की एक बार फिर सेक्सी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. हिना खान रॉकी जायसवाल दोनों इन फोटो और वीडियो में नजर आ रहे हैं. हिना खान रॉकी जायसवाल दोनों ने ही मैचिंग ड्रेस पहनी हुई है.

Advertisement
Hina Khan-Rocky Jaiswal Photo
  • October 17, 2018 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपनी हॉट सेक्सी और सुंदर फोटो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन अभिनेत्री हिना खान की सुंदर और लेटेस्ट फोटो वायरल होती देखी जाती है. एक बार फिर हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की साथ साथ वाली फोटो वायरल हो रही है. जिसमें दोनों मैचिंग कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं. 

हिना खान और रॉकी जायसवाल की वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. जहां दोनों ब्लैक कलर और रेड कलर की ड्रेस में दिख रहे हैं. वह फैंस को हैल्लो कहते हैं और बाद में हिना खान कहती हैं कि हम दोनों ने मैचिंग ड्रेस पहनी है हमने ये पहले ध्यान ही नहीं दिया था. इस वीडियो और लेटेस्ट फोटो में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. बता दें पिछले लंबे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=tLt687Y3XqA

गौरतलब है कि हिना खान को स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी जगत में लोकप्रियता मिली. इसी सीरियल के दौरान रॉकी जायसवाल से हिना खान की मुलाकात हुई. बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रॉकी जायसवाल ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रड्यूसर थें. बिग बॉस में भी हिना खान हिस्सा ले चुकी हैं.

उस दौरान भी रॉकी जायसवाल उन्हें शो में छोड़ने गए थे. इन दिनों हिना खान स्टार प्लस के सीरियल कसौटी जिंदगी के2 में नजर आ रही हैं. जहां उन्हें फेमस पात्र कोमोलिका का रोल मिला है. इस रोल को लेकर वह इन दिनों खूब चर्चा में हैं.

https://www.instagram.com/p/BpBqfQVH6Pp/?tagged=hinakhan

https://www.instagram.com/p/BpCVqLmFd-I/?tagged=hinakhan

https://www.instagram.com/p/BpCVY7AnbKL/?tagged=hinakhan

https://www.instagram.com/p/BpCVV4ZHURW/?tagged=hinakhan

https://www.instagram.com/p/BpCTW-lHrEV/?tagged=hinakhan

https://www.instagram.com/p/BpCTPMYHCF5/?tagged=hinakhan

Meaning of Vashmalle Songs Thugs of Hindostan Amitabh Aamir: ठग्स ऑफ हिस्दोस्तां के वशमल्ले का क्या मतलब, अमिताभ, आमिर से पहले ऋषि कपूर की हीना में भी था वश मल्ले गाना

Hina Khan Aka Komolika Look: हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने शेयर किया फनी वीडियो, दाढ़ी में नजर आई कोमोलिका

https://www.youtube.com/watch?v=7Gxmzebp9vM

Tags

Advertisement