Hina Khan- Rocky Jaiswal Durga Puja: कसौटी जिंदगी 2 में कोमोलिका यानी हिना खान का प्रोमो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. हिना खान का कोमोलिका के प्रोमो ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं हिना खान कोलकाता में अनपे व्बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ दूर्गा पूजा करती हुई नजर आईं है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Hina Khan- Rocky Jaiswal Durga Puja: कसौटी जिंदगी कोमोलिका हिना खान ने हाल ही में अपने प्रोमो से इंटरनेट पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हिना खान अपने व्बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ कोलकाता के दूर्गा पूजा करती हुई नजर आईं है. बता दें कि हिना खान कसौटी जिंदगी में कोमोलिका के किरदार में शो में आज रात एंट्री करेंगी. हिना खान के स्टाइल की बात करें तो हिना खान अपने फैशन स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाती है. सोशल मीडिया पर हिना खान अक्सर अपनी हॉट, सेक्सी फोटो शेयर करती रहती है. सोशल मीडिया पर हिना खान की फोटो को काफी पसंद किया जाता है.
हिना खान और रॉकी की बात करें तो हिना खान अक्सर रॉकी के साथ पार्टी करती हुई नजर आती है. पिछले काफी समय पहले हिना और रॉकी दुबई वेकेशन पर गए था, जहां रॉकी ने हिना खान को डायमण की रिंग के साथ हिना खान को प्रपोज किया था, हिना खान ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर जानकारी दी थी. गणेश चतुर्थी के मौके पर भी हिना खान और रॉकी को लालबाग में दर्शन करते हुए देखा गया था.
https://youtu.be/o_bJlNvJz0w
https://www.instagram.com/p/Bo9Ieu8BNei/?hl=en&taken-by=realhinakhan
बिग बॉस 11 से बाहर आने के बाद हिना खान एकता कपूर के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी 2 में कोमोलिका के किरदार में नजर आएंगी. हिना खान के फैंस हिना को कोमिलका के किरदार में टीवी पर देखने के लिए उत्सुक है. हिना खान शो में अपने स्टाइलिश अवतार से लोगों को जल्द ही दीवाना करती हुई नजर आएंगी.
https://www.instagram.com/p/Bn03KbHBOq9/?hl=en&taken-by=realhinakhan