नई दिल्ली, कांस फिल्म फेस्टिवल में इस बार कई बॉलीवुड हस्तियों ने हिस्सा लिया. जहां छोटे पर्दे की अदाकारा हिना खान भी इस इवेंट में शामिल हुई थीं. इस बीच अभिनेत्री ने बॉलीवुड को लेकर पोलखोल करते हुए उनके साथ कांस में हुए व्यवहार पर नाराज़गी जताई है. दरअसल उन्हें इंडियन पवेलियन के उद्घाटन में इनविटेशन नहीं दिया गया था.
अभिनेत्री हिना खान इस साल भी कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 का हिस्सा बनीं हैं. हालाँकि उन्हें इंडियन पवेलियन के उद्घाटन के समय बाकी अभिनेत्रियों के साथ नहीं देखा गया. इस बारे में उन्होंने बताया है कि उन्हें इनविटेशन ही नहीं दिया गया था. साथ ही उन्होंने उनके साथ हुए इस व्यवहार के लिए काफी नाराज़गी भी जाहिर की है. अभिनेत्री बताती हैं कि आज नहीं बल्कि कई बार वह इस तरह के व्यवहार का शिकार हुई हैं.
हिना खान ने अपनी राय रखते हुए बताया कि इंडस्ट्री में एक क्लास सिस्टम बना हुआ है, इस वजह से वह अपनी जगह बनाने में दिक्कतों का सामना कर रही हैं. उनके शब्दों में, फिल्म इंडस्ट्री में एक क्लास सिस्टम है. वह चाहे कुछ भी हो, कुछ भी पहने, बड़े डिजाइनर्स और बड़े प्रोडक्शन हाउस मुझे जज करते हैं. उन्होंने आगे आपबीती बताते हुए कहा कि कई बार टीवी की दुनिया से होने के कारण मुझे चांस तक नहीं दिया गया. उनके शब्दों में, हम लोगों को कोई फिल्म इंडस्ट्री में चांस तक देने को रेडी नहीं होता. जबकि हम भी समान ही टैलेंटेड होते हैं.
अपने अनुभव को बताते हुए हिना खान ने आगे बताया कि उन्हें हिंदी सिनेमा में कई बार रिजेक्शन मिले हैं. बता दें, आजतक हिना खान को केवल एक फिल्म में ही देखा गया है. उनका मनना है कि केवल एक फिल्म से बदलाव नहीं लाया जा सकता. न ही कोई उन्हें नोटिस करता है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें कहा गया कि टीवी से आने के कारण वह इस किरदार में जान नहीं डाल पाएंगे. इसके अलावा अभिनेत्री ने नेपोटिज़्म के बारे में बात करते हुए कहा, कि यह हर जगह है. हमारी इंडस्ट्री में भी है, लेकिन यह गलत है कि आप नए लोगों को मौका ही नहीं दें.
हिना खान ने आगे अपना एक और अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि एक बार जीवन में एक इंटरनेशनल डिजाइनर्स उनकी मदद की थी. जबकि इंडियन डिजाइनर्स ने उनसे अपना पल्ला झाड़ लिया था. अभिनेत्री आगे कहती हैं, हम टीवी एक्टर्स को भारत में कम आंका जाता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…