Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hina Khan on Asian Wedding magazine Cover: एशिया वेडिंग मैगजीन के कवर पर छाईं हिना खान, देखिए ये शानदार फोटोशूट

Hina Khan on Asian Wedding magazine Cover: एशिया वेडिंग मैगजीन के कवर पर छाईं हिना खान, देखिए ये शानदार फोटोशूट

Hina Khan on Asian Wedding magazine Cover: बोल्ड और हॉट लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाले टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी लेटस्ट फोटो में एशिया वेडिंग मैग्जीन के कवर पेज पर दिखाई दे रही है. इस फोटो में हिना खान पीच और सिल्वर रंग के लहंगे में दुल्हन के अवतार में दिखाई दे रही है. हिना खान इन दिनों टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में दिखाई दे रही हैं. इस सीरियल में वे ‘कोमोलिका’ के किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
Hina Khan on Asian Wedding magazine Cover
  • January 24, 2019 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड टीवी सीरियल की खूबसूरत अदाकारा हिना खान इन दिनों एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की -2’ में कोमोलिका के किरदार में नजर आ रही हैं और उन्हें दर्शक पसंद भी कर रहे हैं. हिना खान न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने बोल्ड और हॉट लुक के कारण सोशल मीडिया साइट और मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरती हैं. हिना खान समय समय पर अपने अपने सेक्सी और स्टनिंग फोटो पोस्ट करती रहती हैं. अपने लेटेस्ट फोटो हिना खान ‘एशिया वेडिंग’ मैग्जीन के कवर पेज में दिखाई दे रही है.

मैगजीन के कवर पेज में हीना खान दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं. इस फोटो में हिना खान पीच और सिल्वर कलर के लहंगे में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. हीना खान फैंशन और अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण अपने फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. हिना खान समय समय पर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं जिन्हें इंस्टाग्राम यूजर्स काफी पसंद भी करते हैं. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम में उन्हें करीब 4.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

हिना खान टीवी सीरियल्स की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. स्टार प्लास के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ में अाठ सालों से अक्षरा की भूमिका निभा रही थी. हिना खान अभी भी घर-घर में अक्षरा के नाम से जानी जाती हैं. सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 11’ में वह रनरअप भी रहीं. इसके साथ ही हिना खान फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी रनरअप रही थी.

https://www.instagram.com/p/BtAvsuPAJM3/

https://www.instagram.com/p/Bs-W3VOgCtf/

https://www.instagram.com/p/Bs6MA9-gmDt/

https://www.instagram.com/p/BsxbgXygcm1/

Hina Khan Workout Video: सेक्सी फिगर के लिए हिना खान जिम में बहा रहीं पसीना, वर्कआउट वीडियो देख फैंस बोले वॉव

Tags

Advertisement