Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hina Khan New Film with Vivan Bhatena: लाइन्स के बाद हिना खान अपनी दूसरे फिल्म में विवान भथेना के साथ करेंगी रोमांस

Hina Khan New Film with Vivan Bhatena: लाइन्स के बाद हिना खान अपनी दूसरे फिल्म में विवान भथेना के साथ करेंगी रोमांस

Hina Khan New Film with Vivan Bhatena: टीवी की हॉट एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में कुमोलिका के रोल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच हिना खान ने अपनी डेब्यू फिल्म लाइन्स की शूटिंग भी पूरी कर ली है. अब खबर आ रही है कि हिना खान ने अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. अपने नए प्रोजेक्ट में हिना खान एक्टर विवान भथेना के साथ रोमांस करती दिखेंगी.

Advertisement
after her debut movie lines Hina Khan romance with Vivan Bhatena in her second movie
  • January 3, 2019 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनरअप रह चुकी हिना खान के सितारें इन दिनों बुलंदियों को छू रहे हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से घर घर में अक्षरा सिंह के नाम से खास पहचान हासिल करने वालीं हिना खान इन दिनों कुमोलिका के सुर्खियां में छाई हुई हैं. इस बीच हिना खान को लेकर एक और खबर सामने आई है. हाल ही हिना खान ने अपने डेब्यू फिल्म ‘लाइन्स’ की शूटिंग पूरी की है. इस बीच हिना खान ने अपने और नई फिल्म का जिक्र किया है. अपनी दूसरी फिल्म में हिना खान टीवी एक्टर विवान भथेना के साथ नजर आएंगी.

दरअसल, हिना खान ने बुधवार को फैन्स के साथ लाइव चैट किया था. इस लाइव चैट के दौरान हिना  खान ने अपने नए प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया है. हाल ही में हिना खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ नई फोटोज शेयर की थी. इस फोटो में विवान भथेना भी नजर आ रहे थे. वहीं फैन्स से लाइव चैट के दौरान हिना खान ने बताया कि उनका अगला प्रोजेक्ट एक शार्ट फिल्म होने वाला है, जिसे काफी बड़े प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा.

खबर है कि हिना खान इस प्रोजेक्ट के लिए ‘फुद्दू’ मेकर्स के साथ काम कर रही हैं. इतना ही नहीं हिना खान ने आज से ही यानि 3 जनवरी से ही अपने नए प्रोजेक्ट की शूचिंग शुरू भी कर दी है. फिल्म की शूटिंग चार-पांच दिन तक लगातार चलेगी.

https://www.instagram.com/p/BsIjZBXFVAU/?utm_source=ig_embed

 

Hina Khan New Project: हिना खान को मिला ये बड़ा प्रोजेक्ट, एक्टर विवान भटेना के साथ निभाएंगी ये किरदार

Hina Khan Priyank Sharma Photo: प्रियांक शर्मां की गोद में मस्ती करती नजर आईं हिना खान, बिग बॉस से बने गहरे दोस्त

Tags

Advertisement