Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hina Khan Beautiful Photo: पहले नहीं देखी होगी हिना खान की इतनी खूबसूरत फोटो, कातिलाना मुस्कान बना देगी दीवाना

Hina Khan Beautiful Photo: पहले नहीं देखी होगी हिना खान की इतनी खूबसूरत फोटो, कातिलाना मुस्कान बना देगी दीवाना

Hina Khan Beautiful Photo: हिना खान की नई फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिली है. इस फोटो में वह कश्मीर की वादियों में एक्ट्रेस फरीदा जलाल के साथ अपनी आने वाली पहली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. हलांकि इस फिल्म के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है. वर्तमान में हिना खान कसौटी जिंदगी पार्ट-2 में कोमोलिका के अवतार में नजर आ रही हैं जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
  • December 8, 2018 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: एक्ट्रेस हिना खान की नई फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिली है. दअरसल हीना खान इन दिनों  बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए अपनी फिल्म की शूटिंग में मे बिजी हैं. इस फोटो में हीना खान एक्ट्रेस फरीदा जलाल के साथ कश्मीर में शूटिंग करने के लिए बिजी है. इस फोटो में वह बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं. ये फोटो बिना मेकअप की है. बेहद ही सिंपल अंदाज में वह अपनी स्माइल के जलवे बिखेर रही हैं. फिलहाल अभी इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. हिना अपने इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपनी खूबसूरत फोटो से दर्शकों को दीवाना बनाती रहती हैं.

हिना खान ने कपने करियर की शुरुआत ये रिश्ता क्या कहलाता धारावाहिक से की थी. वर्तमान में वह सीरियल कसौटी जिंदगी पार्ट-2 में कोमोलिका की भूमिका निभा रही है. इसके साथ ही वह निर्देशक एकता कपूर के नए शो अपहरण की वेब सीरिज में भी काम कर रही हैं हलांकि इस सीरिज के बारे कुछ ज्यादा जानकारी नहीं आई है. पिछले दिनों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक रंग का पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि मेरा अपहरण हो गया है. जिसके बाद जानकारी मिली की वह जल्द ही वेब सीरिज अपहरण में काम करेंगी.

https://www.instagram.com/p/Bq1cvR5Azks/

हिना खान एक्टर सलमान खान के शो बिग बॉस में आने के बाद काफी चर्चाओं में रहने लगी. इसके बाद हिना खान को किसी पहंचान की जरुरत नहीं पड़ी और आज दर्शकों के बीच अनकी अलग पहंचान है. घर-घर में इस वक्त कसौटी जिंदगी में कोमिलका का किरदान निभाने वाली हिना खान का अवतार दर्शको को खासा पंसद आ रहा है. हीना हिन्दी सिरियल के अलावा कई स्टेज शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इसमें खतरों के खिलाड़ी भी शामिल है.

Hina Khan kidnap: टीवी की विलेन हिना खान का हुआ अपहरण

Hina Khan Farida Jalal Funny Video: हिना खान और फरीदा जलाल का फनी वीडियो, बॉलीवुड में एंट्री की है तैयारी !

 

https://www.instagram.com/p/Bqy9kRjAQsg/

https://www.instagram.com/p/BqoN6uBgGUv/

 

 

https://www.instagram.com/p/BpmJTaZhIsa/

 

Tags

Advertisement