Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिर क्यों हिना खान ने छोड़ा था ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’, 8 साल बाद प्रोड्यूसर राजन शाही ने किया खुलासा

आखिर क्यों हिना खान ने छोड़ा था ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’, 8 साल बाद प्रोड्यूसर राजन शाही ने किया खुलासा

मुंबई: हिना खान को स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से काफी प्रसिद्धि मिली. 6 साल तक राजन शाही के धारावाहिक में काम करने के बाद एक्ट्रेस घर-घर में अक्षरा के नाम से मशहूर हो गईं. लेकिन साल 2016 में हिना खान ने अचानक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो को […]

Advertisement
आखिर क्यों हिना खान ने छोड़ा था 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है', 8 साल बाद प्रोड्यूसर राजन शाही ने किया खुलासा
  • April 28, 2024 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: हिना खान को स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से काफी प्रसिद्धि मिली. 6 साल तक राजन शाही के धारावाहिक में काम करने के बाद एक्ट्रेस घर-घर में अक्षरा के नाम से मशहूर हो गईं. लेकिन साल 2016 में हिना खान ने अचानक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो को अलविदा कह दिया. जिससे उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा. अब शो के डायरेक्टर राजन शाही ने हिना खान को सीरियल से निकालने की वजह का खुलासा किया है.

एक शो में हुआ खुलासा

एक शो में बात करते हुए राजन शाही ने हिना खान के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोड़ने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि हिना शो की स्क्रिप्ट में काफी दखलअंदाजी करती थीं. बहुत सी ऐसी बातें हुईं जिसके चलते चैनल को हिना और राजन के साथ मीटिंग करनी पड़ी. राजन ने बताया कि एक दिन हिना ने शिवांगी के सपोर्ट में बोली गई लाइन्स को खारिज कर दिया. इसलिए उन्हें शो से बाहर करना पड़ा.

या तो शूटिंग करो या सेट छोड़ दो

राजन शाही ने कहा, एक दिन शूटिंग चल रही थी और हिना कुछ लाइन नहीं कहना चाहती थीं जो शिवांगी जोशी के कैरेक्टर नायरा के सपोर्ट में थीं. स्क्रिप्ट में काफी दखलअंदाज़ी की गई, जहां हिना ने उन लाइन को कहने से इनकार कर दिया. उस दिन मैंने उससे कहा कि उसे वह सीन वैसे ही करना होगा. जब वह नहीं मानी तो मैंने उससे कहा कि या तो शूटिंग करो या सेट छोड़ दो.

सीन शूट करने के बाद भी हिना

राजन ने आगे कहा, वह पूरे दिन मेकअप रूम में बैठी रहीं और रात में जब वह सेट से बाहर निकलीं तो उन्हें मैसेज दिया गया कि उनकी सर्विसेस समाप्त कर दी गई हैं. और उन्हें अब सेट पर आने की जरूरत नहीं है. हालांकि वह अगले दिन आईं और जैसा लिखा था वैसा ही सीन शूट किया. लेकिन पैक अप के समय उन्हें बताया गया कि एसोसिएशन अब उन्हें जारी नहीं रख सकती.

ये भी पढ़ें-

शादी के बाद सामने आया ‘तापसी पन्नू’ का हल्दी वीडियो, क्लासिक डेकोरेशन देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Advertisement