Hina Khan kidnap: हिन्दी सीरियल में कोमोलिका का विलन रोल निभाने वाली हिना खान का अपहरण हो गया है. इस खबर को सुनने के बाद सभी फैंस तनाव में आ गए हैं. बड़ी बात ये है कि खुद हिना खान ने अपने अपहरण की बात को इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक ब्लैक पोस्ट शेयर करके बताया. इस पोस्ट की कैप्शन में उन्होंने लिखा की मेरा अपहरण हो गया है .हिना का अपहरण किसने किया अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सीरियल कसौटी जिंदगी में कोमोलिका बनीं हिना खान का अपहरण हो गया है. जी हां ये हम नहीं खुद हीना के इंस्टाग्राम की पोस्ट कह रही है. दरअसल हिना खान ने एक ब्लैक फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में हिना खान ने लिखा की मेरा अपहरण हो गया है. इस पोस्ट के बाद चारों तरफ तहलका मच चुका है.सभी दर्शक इस पोस्ट को पढ़ने के बाद तनाव में आ गए हैं. हिना खान की इस पोस्ट को डाले हुए 1 घंटा हो गया है. पिछले 1 घण्टे में इस पोस्ट पर दर्शकों की प्रश्न से संबंधित कमेंट आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bq6eXX-ADGD/
हिना खान के साथ-साथ ये है मोहब्ब्तें में लीड रोल निभाने वाली इशिता यानी दिव्यंका त्रिपाठी का भी अपहरण हुआ है. उन्होंने भी अपनी एक पोस्ट में ब्लैक बोर्ड पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने भी यही लिखा की मेरा अपहरण हो गया है. इसके साथ ही एकता कपूर, करिश्मा तन्ना और सुरभि ज्योति का हुआ अपहरण हुआ है . सभी सितारों ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
दरअसल निर्देश एकता कपूर एक वेब सीरीज ला रही है जिसमें टीवी के बड़े सितारें दिखाई देगें. इस वेब सीरीज का नाम अपहरण रखा गया है. लगता है कि वेब सीरीज काफी शानदार होने वाली है. इसकी पीछे की वजह इस सीरियल के आने से पहले होने वाले प्रमोशन के स्टाइल को देख कर लग रहा है.&
एकता कपूर की वेब सीरीज अपहरण की शूटिंंग सात महिने पहले से ही शुरु हो चुकी हैं . वेब सीरीज के मेन लीड रोल में अरूणोदय सिंह मुख्य भूमिका में हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि एकता ने इसी वेब सीरीज को प्रमोट करने के लिए ये तरीका अपनाया है. फैंस को एकता कपूर की वेब सीरीज अपहरण का बेसब्ररी से इंतजार है.
Divyanka Tripathi Dahiya Kidnap: ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी का हुआ अपहरण
https://www.youtube.com/watch?v=_jOoHD7PB8o
https://www.youtube.com/watch?v=ubyRMWxugps