Hina Khan in G20 2023: रामचरण के बाद जी -20 समिट में शामिल हुई टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान

मुंबई: श्रीनगर कश्मीर में इस समय जी-20 सम्मेलन चल रहा है. टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इस सम्मेलन का हिस्सा बनीं है. जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस भी श्रीनगर में ही पली बढ़ी हैं. इतना ही नहीं हिना खान इस सम्मेलन में शामिल होकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही थीं. वहीं जी-20 सम्मेलन में हिना […]

Advertisement
Hina Khan in G20 2023: रामचरण के बाद जी -20 समिट में शामिल हुई टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान

Noreen Ahmed

  • May 25, 2023 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: श्रीनगर कश्मीर में इस समय जी-20 सम्मेलन चल रहा है. टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इस सम्मेलन का हिस्सा बनीं है. जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस भी श्रीनगर में ही पली बढ़ी हैं. इतना ही नहीं हिना खान इस सम्मेलन में शामिल होकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही थीं. वहीं जी-20 सम्मेलन में हिना खान क्रीम सूट में पहुंची थीं. जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.

राम चरण भी बन चुके हैं सम्मलेन का हिस्सा

दरअसल हिना खान से पहले दिग्गज अभिनेता राम चरण भी जी-20 समिट का हिस्सा बन चुके हैं. इस दौरान राम चरण ने कहा कि मैं दूसरी पीढ़ी का एक्टर हूं.. मेरे पिता ने कश्मीर में बड़े पैमाने पर शूटिंग की है.. उन्होंने आगे बताया कि मेरे पिता ने साल 1986 में पहली बार कश्मीर का दौरा किया और फिर साल 2016 में घाटी में एक फिल्म के लिए आखिरी भी शूटिंग की… राम चरण ने कहा कि मैंने साल 2016 में इस सभागार (एसकेआईसीसी) में शूटिंग की है.. इसी कारण कश्मीर का दौरा करना मेरे लिए एक उपलब्धि की तरह है.

G20 Summit : श्रीनगरमध्ये घुमला 'नाटू नाटू'चा आवाज, रामचरणने काश्मीरबद्दल मांडलं मत - Marathi News | Ram Charan attended G20 summit in srinagar dances on natu natu with south korean ambassador |

सम्मलेन का हिस्सा बनी हिना खान

बता दें कि एक्ट्रेस हिना खान ने टेलीविजन इंडस्ट्री के साथ ओटीटी पर भी अपना डेब्यू कर लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने ये मशहूर शो ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में जबरदस्त पॉपुलैरिटी बटोरी. फिर एक्ट्रेस को बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे कई हिट शोज में भी देखा गया हैं. इसी के साथ अब एक्ट्रेस जी-20 सम्मेलन का हिस्सा बनीं है.

यह भी पढ़ें –

नए संसद भवन का बहिष्कार करेंगी 19 विपक्षी पार्टियां, जारी किया संयुक्त बयान

New Parliament: राहुल गांधी ने किया ट्वीट, प्रधानमंत्री नहीं बल्कि इन्हें करना चाहिए नई संसद का उद्घाटन

Advertisement