Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hina Khan: हीना खान ‘नानी’ की याद में पहुंचीं माहिम दरगाह, पढ़ी नमाज, सुनाया दिल छू लेने वाला किस्सा

Hina Khan: हीना खान ‘नानी’ की याद में पहुंचीं माहिम दरगाह, पढ़ी नमाज, सुनाया दिल छू लेने वाला किस्सा

नई दिल्लीः ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा की भूमिका निभाकर मशहूर हुईं हिना खान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं अभिनेत्री ने अपने दम पर पॉजिटिव और नेगेटिव किरदार निभाकर कामियाबी हासिल की है। वेब सीरीज में भी हिना खान का दबदबा बरकरार है। इस बीच वह सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों […]

Advertisement
Hina Khan: हीना खान ‘नानी’ की याद में पहुंचीं माहिम दरगाह, पढ़ी नमाज, सुनाया दिल छू लेने वाला किस्सा
  • November 3, 2023 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा की भूमिका निभाकर मशहूर हुईं हिना खान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं अभिनेत्री ने अपने दम पर पॉजिटिव और नेगेटिव किरदार निभाकर कामियाबी हासिल की है। वेब सीरीज में भी हिना खान का दबदबा बरकरार है। इस बीच वह सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ भी कनेक्टेड रहती हैं। हाल ही में, हिना खान फजर की नमाज़ अदा करने के लिए माहिम दरगाह गईं, जहां से एक्ट्रेस ने ढेर सारी फोटोज भी शेयर की हैं।

माहिम दरगाह में पढ़ी नमाज

हिना खान ने 3 नवंबर 2023 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर हजरत मखदूम शाह बाबा दरगाह माहिम (माहिम दरगाह) से कई तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं। तस्वीरों में अभिनेत्री को दरगाह के सामने बैठकर पोज देते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान हिना खान नो-मेकअप के साथ बुर्का पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने दरगाह की वीडियो भी साझा की है।

नानी की याद में हिना खान

तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने अपनी नानी से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है। हिना ने कैप्शन में लिखा, “हजरत मखदूम शाह बाबा दरगाह माहिम में फजर की नमाज अदा की। मैंने अपनी जिंदगी में जितनी भी दरगाहों का दौरा किया है, वहां मुझे हमेशा बहुत शांति मिलती है। मेरी नानी को धन्यवाद। जब मैं छोटी थी तो वह मुझे अपने साथ श्रीनगर की हर दरगाह पर साथ लेकर जाती थीं।” हिना ने आगे लिखा, “वह वहां घंटों बिताती थीं और हमारे लिए मसाला तचोट और नादिर मोनज (कश्मीरी नाश्ता) खरीदती थीं। अल्लाह उन्हें जन्नत में ऊँचा मकाम दें। आपकी याद आती है। आप जानते हैं कि मेरे लिए सबसे अच्छा हिस्सा दरगाह की खुशबू है। यह आपके अस्तित्व के हर कोने को भर देती है। अल्लाह हमारी दुआओं का जवाब दें (आमीन) जुम्मा मुबारक।”

यह भी पढ़ें – https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/entertainment/sushmita-rohman-sushmita-sen-seen-with-her-ex-boyfriend-during-the-promotion-of-arya-3-have-rohman-sushmita-sen-come-together-again

Advertisement