Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 11 साल से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं हिना खान, जानें अभी तक क्यों नहीं की शादी

11 साल से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं हिना खान, जानें अभी तक क्यों नहीं की शादी

Hina khan Breast cancer: मशूहर अदाकारा हिना खान ने शुक्रवार के दिन ऐसी खबर फैंस के साथ शेयर की है.जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है .दरअसल हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. हिना खान का कैंसर स्टेज थ्री पर है. टीवी से अपने एक्टिंग करिअयर की शुरूआत करने वाली हिना खान 36 […]

Advertisement
11 साल से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं हिना खान, जानें अभी तक क्यों नहीं की शादी
  • June 28, 2024 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Hina khan Breast cancer: मशूहर अदाकारा हिना खान ने शुक्रवार के दिन ऐसी खबर फैंस के साथ शेयर की है.जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है .दरअसल हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. हिना खान का कैंसर स्टेज थ्री पर है. टीवी से अपने एक्टिंग करिअयर की शुरूआत करने वाली हिना खान 36 साल की हो गई है. लेकिन अभी तक कुंवारी है.हांलाकि हिना खान रॉकी जयसवाल को काफी लंबे समय से डेट कर रही है.लेकिन अभी तक अदाकारा ने शादी नहीं की थी.इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस ने खुद बताई है.

कहां मिले थे रॉकी जयसवाल और हिना खान

हिना खान ने साल 2009 में टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता से अपने एक्टिंग करिअयर की शुरूआत की थी.इसी शौ के दौरान हिना की मुलाकात रॉकी जयसवाल से हुई थी.इस शो में हिना खान लीड एक्ट्रेस थी वहीं रॉकी जयसवाल सुपरवांइजिग प्रोडयूसर थे. यही पर दोनों की मुलाकात हुई और दोस्ती हुई इसके बाद दोनों का प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा और फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए.और करीब 11 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहें है.और एक-दूसरे को बेहद प्यार करते थे

एक्ट्रेस ने बताई वजह क्यों नहीं कि शादी

हिना खान और रॉकी जयसवाल एक-दूसरे को बेहद प्यार करते है.लेकिन अभी तक दोनों नहीं की है इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि वो और रॉकी एक-दूसरे को मानसिक रूप से पति -पत्नी मानते है.उन्हे समाजिक रूप से दिखावा करने की जरूरत नहीं है.रॉकी ने भी इसपर कहा कि शादी एक सामाजिक टैग है इसलिए दोनों शादी करने में विश्वास नहीं रखते इसलिए दोनों ने अभी तक शादी नहीं की थी.दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहकर काफी खुश है.

हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर, तीसरा स्टेज, बोलीं हमारे लिए दुआ कीजिए

Advertisement