टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान 2 अक्टूबर को अपना 32 वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. हिना खान ने अपना स्पेशल डे अपने दोस्तो और ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से मनाया है. अपने जन्मदिन की पार्टी के दौरान हिना खान ने सपना चौधरी के सुपरहिट गाने तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर जमकर ठुमके लगाए है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी एक्ट्रेस हिना खान 2 अक्टूबर को अपना 32 वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. हिना खान के जन्मदिन के मौके पर हिना के दोस्तो और परिवार ने उनको सरप्राइज गिफ्ट दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिना डांस करते हुए नजर आ रही है.
हिना खान ने अपना जन्मदिन अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और करीबी दोस्तों संग मनाया है. हिना खान का केक कटिंग और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हिना खान केक काटते समय प्रिसेंस लुक में नजर आ रही है, केक काटते समय हिना खान ने क्राउन पहना हुआ था.केक काटते वक्त वे काफी एक्साइटेड लग रही हैं.पार्टी में विकास गुप्ता, रोहन मेहरा, बेनाफ्शा, कांची सिंह, प्रियांक शर्मा भी नजर आए
हिना के जन्मदिन के मौके पर हिना ने सपना चौधरी के हिट सॉन्ग तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर जमकर ठुमके लगाए है. हिना के जन्मदिन पार्टी में सपना तो नहीं थी लेकिन उनके सुपरहिट गाने ने उनकी कमी को पूरा कर दिया है. हिना के साथ विकास गुप्ता ने भी जमकर डांस किया है सोशल मीडिया पर हिना के जन्मदिन के वीडियो काफी वायरल हो रहे है.
https://www.instagram.com/p/BobEWK2HyvZ/?tagged=hinakhan
https://www.instagram.com/p/Bobbq6phrAY/?taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/BobyAOCn6ii/?tagged=hinakhan
https://www.instagram.com/p/Bob0CpDHjoy/?tagged=hinakhan
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर किया मजेदार वीडियो, जॉनी जॉनी कविता का भोजपुरी वर्जिन
सैफ अली खान फिल्म बाजार से यो यो हनी सिंह का गाना बिलिनीयर कल होगा रिलीज