Advertisement

हिना खान को बुरे समय में मिला बॉयफ्रेंड का साथ, रॉकी बोले- जब वो मेरे साथ होती तो ….

हिना खान को बुरे समय में मिला बॉयफ्रेंड का साथ, रॉकी बोले- जब वो मेरे साथ होती तो .... Hina Khan got the support of her boyfriend in bad times, Rocky said - If she was with me...

Advertisement
हिना खान को बुरे समय में मिला बॉयफ्रेंड का साथ, रॉकी बोले- जब वो मेरे साथ होती तो ….
  • July 16, 2024 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से पीड़ित है. कैंसर होने के बावजूद हिना बिना डगमगाए अपने करियर में आगे बढ़ रही है. हिना चाहती हैं कि लोग बिना किसी डर के कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का सामना करें. इस बुरे वक्त में एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रॉकी भी उनका खास ख्याल रख रहे हैं. रॉकी जयसवाल ने अपनी सोशल मीडिया पर हिना की लेटेस्ट 3 तस्वीरें शेयर की है.

मां और बॉयफ्रेंड ने रखा खास ख्याल

हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से आज भी घर-घर में अपनी पहचान बनाई है, वह टीवी सीरियल, बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में अपना कमाल दिखा चुकी हैं. आज हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. कुछ दिन पहले हिना खान ने ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस मुश्किल घड़ी में हिना की मां और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल उनका खास ख्याल रख रहे हैं. हाल ही में हिना की जर्नी देखकर रॉकी काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.

हिना के दिन को बनाया खास

रॉकी जयसवाल ने अपनी प्रोफाइल पर हिना की 3 लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में हिना बेहद प्यारी लग रही हैं. इन तस्वीरों में हिना कीमोथेरेपी से पहले कराए गए हेयरकट में नजर आ रही हैं. इन तीनों तस्वीरों के कैप्शन में रॉकी लिखते हैं कि जब वह मुस्कुराती हैं तो रोशनी और भी तेज हो जाती है. जब वह खुश होती है तो मेरा जीवन सार्थक हो जाता है. जब वह मेरे साथ होती है तो मैं एक बार फिर जिंदगी जीना शुरू कर देता हूं.’ जब मैं उसके साथ हूं तो और कुछ मायने नहीं रखता.” और लिखते हैं कि मैंने आज हिना का फेवरेट खाना बनाया है. मेरे प्यार के लिए विशेष उपहार।

‘बॉयफ्रेंड ऑफ द ईयर’

बॉयफ्रेंड के इस इमोशनल पोस्ट पर हिना खान ने भी कमेंट करते हुए लिखा ‘तुम’ और हार्ट इमोजी दिया. रॉकी जिस तरह से हिना का ख्याल रख रहे हैं उसे देखकर हिना के फैंस ने उन्हें ‘बॉयफ्रेंड ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया है. हाल ही में जब रॉकी से पूछा गया कि हिना को कैंसर होने का पता चलने के बाद क्या वह हिना से शादी करना चाहेंगे? तब उन्होंने कहा था कि वह हिना से प्यार करते हैं और उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है. वे चाहते हैं कि हिना पूरी तरह से ठीक हो जाएं और फिर वे दोनों अपनी शादी के बारे में सोचेंगे।

Also read…

‘मुझे अपने काम से प्यार है’, ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान काम पर लौटीं

Advertisement