मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री के फैंस उन्हें बेहद पसंद करते है और उनसे जुड़े अपडेट्स जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। हाल ही में अली गोनी अपने पहले उमराह को लेकर काफी उत्सुक नजर आए थे। टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी अपना पहला उमराह करने मक्का पहुंची। हिना अपने पहले उमराह की तस्वीरों और वीडियो को लगातार सोशल मीडिया पर साझा कर रही है। ऐसे में कुछ यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच हिना खान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। साथ ही अभिनेत्री ने उमराह की लेटेस्ट तस्वीरें भी साझा की है।
शनिवार को हिना खान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में आज देख सकते हैं कि हिना सउदी अरब के पवित्र धार्मिक स्थल मक्का मदीना में उमराह परफॉर्म करती हुई दिखाई दे रही है। इसे शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा है “हर कोई जानता है कि भगवान महान है.. पवित्र इरादे और एक विनम्र इच्छा को भगवान के घर से कभी भी खारिज नहीं किया सकता है।उन सभी लोगों के लिए जो धार्मिक पोस्ट के लिए मुझे जज कर रहे हैं, उन्हें बस मैं इतना कह सकती हूँ कि कोई संत नहीं हूं, लेकिन मैं वास्तव में नीयत, दया और अच्छे कर्मों में भरोसा रखती हूँ। बाकी आप सब को अपने कर्मों का जवाब खुद ही देना है।
हिना खान पत्रकार बनना चाहती थी। अभिनेत्री ने एयर होस्टेस कोर्स के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन मलेरिया होने की वजह से वह इसमें शामिल नहीं हुई। इसी बीच अभिनेत्री को एक्टिंग का ऑफर मिल गया। हिना खान ने 2009 में सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की अपनी शिक्षा पूरी की। हिना खान स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक ‘सपना बाबुल का’, ‘बिदाई’, ‘चाँद छुपा बादल में’, और ‘मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो-3’ में अतिथि की भूमिका में नजर आ चुकी है।
हिना खान ने साल 2009 में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ नाम के एक धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की, जो काफी हिट भी रहा। ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान के ’ ‘अक्षरा’ के किरदार में नजर आईथी। इसके अलावा हिना खान बिग बॉस-16 में भी नजर आ चुकी है। वहीं उनके लव लाइफ की बात करे तो वो रॉकी जायसवाल को डेट कर रही है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…