हिना खान की लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम के जरिए सामने आई है जिसमें सेक्सी दिख रही हिना खान ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है. इस खूबसूरत फोटो के साथ ही आधिकारिक तौर पर हिना खान ने जाहिर कर दिया है कि वह कलर्स के पॉपुलर शो बेपनाह में नजर आने वाली हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. छोटे पर्दे की क्वीन कहलाई जाने वाली हिना खान ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हॉट सेक्सी और सुंदर फोटो शेयर की है. एथनिक लुक में सेक्सी लग रही हिना खान ने लाइट पिंक रंग का लहंगा वियर किया है जिसमें वह काफी सिंपल और खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो के साथ हिना खान ने खुलासा किया है वह कलर्स चैनल पर आने वाले सीरियल बेपनाह में नजर आने वाली हैं. दरअसल ये लुक उन्होंने शो में आने के लिए ही लिया है.
हिना खान को स्टाइल छवि सिंह ने दिया है तो Curio Cottage की ज्वैलरी पहनी है. हिना खान के इस एथनिक लुक को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस फोटो में हिना खान ने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना है. साथ ही झुमकी वियर पहनी है. इस खूबसूरत लुक के साथ हिना खान कलर्स चैनल के सुपरहिट सीरियल बेपनाह में नजर आएंगी. दरअसल हिना खान को स्पेशल सीन के लिए बुलाया गया है. इसी सीन के शूट से इस फोटो को सीरियल के सेट से शेयर किया गया है.
थोड़े दिन पहले ही खबर आई थी कि कलर्स टीवी का पॉपुलर शो बेपनाह में पहली बार जेनिफर विंगेट और हिना खान एक साथ नजर आने वाली है. जी हां ये पहला मौका होगा जब दोनों बड़ी स्टार नेशनल टीवी पर साथ में दिखने वाली हैं. बेपनाह सीरियल के बेहद स्पेशल एपिसोड में हिना खान और जेनिफर नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोहा और आदित्य की शादी के रोचक सीन के लिए बुलाया गया है.
https://www.instagram.com/p/BoZbZojl2df/?hl=en&taken-by=cvanisingh
https://www.instagram.com/p/BoZIly1Bi4X/?hl=en&taken-by=realhinakhan
खूबसूरत फूलों के बीच पिंक सूट में बेपनाह स्टार जेनिफर विंगेट का दिखा दिलकश अंदाज
Happy Birthday Hina Khan: हिना खान के जन्मदिन पर देखिए उनकी सबसे हॉट एंड सेक्सी फोटोज