मुंबई: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 हाल ही में समाप्त हुआ है. बिग बॉस 11 का खिताब शिल्पा शिंदे जीत चुकी है. वहीं बिग बॉस 11 के पूरे सीजन में टीवी की बहू हिना खान शिल्पा शिंदे को कड़ी टक्कर देती नजर आई हैं. इतना ही नहीं हिना खान ही शिल्पा शिंदे के साथ टॉप 2 में बनी रहीं. भले ही बिग बॉस का खिताब शिल्पा शिंदे अपने नाम कर चुकी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिना खान को बिग बॉस और कलर्स की तरफ से शिल्पा शिंदे से कहीं ज्यादा पैसे मिले हैं.
यह बात सुनकर आप भी चौंक गए होंगे लेकिन ये बिल्कुल सही है. अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार हिना खान पैसे के मामले में शिल्पा शिंदे से बाजी मार गई हैं. दरअसल शिल्पा शिंदे को बिग बॉस 11 का विनर बनने के बाद 44 लाख रुपए की प्राइज मनी के अलावा उनकी फीस जोड़ कर पूरे 1.29 करोड़ रुपए मिले हैं.
वहीं दूसरी ओर हिना भले ही बिग बॉस की विजेता न बनी हों और न ही उनके हाथ बिग बॉस 11 की प्राइज मनी लगी है लेकिन बिग बॉस के कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक हिना खान अपनी फीस के हिसाब से बिग बॉस से कुल 1 करोड़ 75 लाख रुपए की धनराशि बटोर ले गई हैं.
रिपोर्ट के अनुसार हिना खान का कलर्स टीवी से बिग बॉस में जाने से पहले ही एक कॉन्ट्रेक्ट हुआ था. इस कॉन्ट्रेक्ट के हिसाब से हिना खान को कलर्स की ओर से शुरुआती 10 हफ्तों के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपए की रकम मिलनी थी. इसके बाद बाकी के यानि आखिरी 5 हफ्तों के लिए 50 लाख रुपए अलग से मिलने थे. हिना खान बिग बॉस के घर में अंत तक बनी रही. वहीं 15 हफ्तों के हिसाब से बिग बॉस के घर में बने रहने के लिए हिना खान को कलर्स टीवी की ओर से 1 करोड़ 75 लाख रुपए दिए गए हैं.
Bigg Boss 11 कंटेस्टेंट लव त्यागी पॉपुलर रियलिटी शो में आ सकते है नजर
Video: ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की जीत के बाद विजेता बनीं शिल्पा शिंदे ने डांस फ्लोर पर जमकर लगाए ठुमके
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…