नई दिल्ली, इस साल दूसरी बार छोटे पर्दे की अभिनेत्री हिना खान कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं. जहां अभिनेत्री ने अपने एक और आउटफिट और हुस्न के जाल से बॉलीवुड को भी टक्कर दी वहीं हिना खान ने इस फेस्टिवल में अपनी अगली इंडो-इंग्लिश फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ के पोस्टर को भी लॉन्च किया है.
अभिनेत्री हिना खान टीवी स्टार होते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी नाम कमा रही हैं. जहां वह उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जो रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरने कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची. इतना ही नहीं अभिनेत्री की यह मौजूदगी रेड कार्पेट पर दूसरी बार है. इस दौरान उन्होंने अपनी अगली इंडो-इंग्लिश फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ का पोस्टर भी रिलीज़ किया है. इस पोस्टर रिलीज़ इवेंट के बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. बता दें, हिना खान अपनी इस फिल्म के जरिये इंडो-हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं.
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, हिना की यह फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ एचजी वेल्स की नॉवेल ‘द कंट्री ऑफ द ब्लाइंड’ पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन राहत काजमी कर रहे हैं. यह फिल्म एक इंडो-इंग्लिश फिल्म है जो ब्लाइंड लोगों यानी देखने में अक्षम लोगों से भरी घाटी में बसें जीवन को दिखती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आंखों की रोशनी न होने के बावजूद लोग खुशहाल और शानदार जीवन जी सकते हैं. बता दें, इस फिल्म में अभिनेत्री हिना खान एक अंधी महिला के किरदार में नज़र आने वाली हैं.
इसके अलावा इस फिल्म में हिना खान तीर कमान चलाती भी नजर आने वाली हैं. जो काफी दिलचस्प होने वाला है. एक अंधी लड़की कैसे तीर कमान चलाएगी यह सुनने में ही काफी रोचक है. ख़बरों की मानें तो अपने इस किरदार में ढलने के लिए हिना खान ब्लाइंड स्कूल वर्कशॉप में खासतौर पर गई थीं. बता दें कि इस फिल्म का पोस्टर इंडिया पवेलियन में लॉन्च किया गया है. इस इवेंट में जहां हिना ने अपनी फिल्म और इसके महत्व के बारे में भी बताया.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…