नई दिल्ली : टीवी अभिनेत्री हिना खान को लेकर आज एक चौंका देने वाली खबर सामने आई थी. जहां हिना ने अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था. इसमें लंबे समय से चलने वाले रिश्ते के टूटने की ओर इशारा किया गया था. इस पोस्ट से ऐसा लग रहा था कि हिना खान का लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ ब्रेकअप हो गया है. हालांकि यह बात झूठ निकली है जहां हिना खान ने इस बार साबित कर दिया है कि वे भी अपने फैंस को धोखा दे सकती हैं.
दरअसल हिना खान और रॉकी जायसवाल का ब्रेकअप नहीं हुआ है. आज भी दोनों साथ हैं और अच्छे रिश्ते में हैं. ये पूरा मामला तो एक नए प्रोजेक्ट को प्रोमोट करने से जुड़ा था जिसे देख कर सोशल मीडिया यूज़र्स और हिना खान के फैंस भी के होश उड़ गए हैं. बता दें, अभिनेत्री ने अपने नए प्रोजेक्ट षड़यंत्र को प्रोमोट करने के लिए ये पूरा जाल बनाया था. दरअसल यह एक नई सीरीज हैं जो हिना खान लेकर आ रही हैं. ब्रेकअप की ख़बरों के तुरंत बाद उन्होने सीरीज से जुड़ा टीज़र रिलीज़ कर दिया. इस टीज़र को ना सिर्फ हिना खान बल्कि उनके बॉयफ्रेंड ने भी शेयर किया है. इससे ये बात तो साफ़ है कि दोनों अब भी एक साथ हैं. टीज़र की बात करें तो इसमें हिना झूठ और फरेब के जाल में फंसी हैं. हालांकि ये षडयंत्र किसने रचा है उसका खुलासा सीरीज में होगा.
हिना खान ने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें उन्होंने लिखा था, ‘जिसने आपको धोखा दिया उस पर कभी अंधा विश्वास करने के लिए खुद को माफ करना ना भूलें. कभी कभी एक अच्छा दिल बुरी चीजों को नहीं देखता है.’ ऐसे में उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चा होने लगी.
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…