Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hina Khan Boyfriend Rocky Jaiswal Photo: हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल लौटे मुंबई, फोटो शेयर कर रोमांटिक अंदाज में लिखा कमिंग टू सी यू

Hina Khan Boyfriend Rocky Jaiswal Photo: हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल लौटे मुंबई, फोटो शेयर कर रोमांटिक अंदाज में लिखा कमिंग टू सी यू

Hina Khan Boyfriend Rocky Jaiswal: हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल लंदन से मुंबई वापस आ गए हैं और वे एक दूसरे को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के लिए क्यूट मैसेज पोस्ट किए हैं. जिन्हें देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाएगा.

Advertisement
  • April 18, 2019 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हिना खान और रॉकी जायसवाल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और समय के साथ उनका ये रिश्ता और मजबूत होता जा रहा है. ये कपल सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के लिए अपने प्यार और रिश्ते को व्यक्त करने से भी नहीं कतराते. वहीं 2017 में जब हिना खान बिग बॉस 11 के घर में थीं, तो उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल आखिर तक उनके साथ खड़े नजर आए. कुछ दिनों पहले रॉकी जायसवाल किसी काम से लंदन गए हुए थे. वहीं हिना खान उन्हें बहुत याद कर रही थीं, जिसके लिए हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने रॉकी को जल्द वापस आने के लिए कहा था.

वहीं रॉकी ने हिना की बात मानते हुए मुंबई लौटने का फैसला किया है. जी हां, रॉकी जायसवाल आज मुंबई लौट आए और जब वो अपनी उड़ान भर रहे थें, तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और हिना के लिए अपना प्यार दिखाते हुए कैप्शन दिया कि वो रास्ते में है और लौट रहे हैं तुम्हारे लिए. रॉकी जायसवाल ने वीडियो को कैप्शन दिया कि कमिंग टू सी यू (तुम्हे देखने के लिए आ रहा हूं ).

वहीं इसका जबाव देते हुए हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो को रीशेयर किया और लिखा कि डाइंग टू सी यू (तुम्हे देखने के लिए मर रही हूं) के साथ-साथ लाल दिल वाला इमोजी भी डाला. सच, इन दोनों के बीच ये सब देखने में बहुत प्यारा है. हिना खान अक्सर अपनी और अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की फोटो और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रही हैं. उनके फैंस को भी दोनों की जोड़ी सुपर से ऊपर लगती हैं और लाइक्स के साथ-साथ शेयर भी होती है. 

https://www.instagram.com/p/BfYlNh5hApE/

इससे पहले भी हिना खान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें हिना खान और रॉकी जायसवाल एक जैसी ड्रेस में नजर आ रहे हैं. वहीं अगर हिना खान के काम की बात की जाए तो इन दिनों हिना खान कसौटी ज़िंदगी की शो में नेगेटिव किरदार कोमोलिका के रूप में सबका दिल जीत रही हैं. बता दें कि साथ ही हिना खान जल्द ही शो से ब्रेक लेंगी और विक्रम भट्ट की बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.

https://www.instagram.com/p/BpBqfQVH6Pp/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BhjPuo2l_bw/

https://www.instagram.com/p/BdPSBq9A2tB/

Hina Khan Beautiful Photo: हिना खान के इस नॉटी अंदाज पर मर मिटेंगे आप, सेक्सी पाउट ने ढाया कहर

Kriti Sanon Kalank Aira Gaira Song Rehearsal Video: कृति सेनन ने शेयर की कलंक से ऐरा गैरा सॉन्ग की रिहर्सल वीडियो, कहा- शुक्रिया

Tags

Advertisement