Advertisement

रेड कारपेट पर हिना ने दिखाया लेडी बॉस बन जलवा, फैशन बार किया हाई

नई दिल्ली, छोटे पर्दे की अदाकारा हिना खान एक और बार अपने नए और इम्प्रैसिव लुक के साथ रेड कारपेट पर आ चुकी हैं. उन्होंने इस बार अपनी अदाओं और बोल्डनेस से फैंस को चौका ही दिया. जहां हिना का यह लुक पिछले लुक्स की तुलना में और भी अट्रैक्टिव नज़र आ रहा है. इस […]

Advertisement
रेड कारपेट पर हिना ने दिखाया लेडी बॉस बन जलवा, फैशन बार किया हाई
  • May 25, 2022 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, छोटे पर्दे की अदाकारा हिना खान एक और बार अपने नए और इम्प्रैसिव लुक के साथ रेड कारपेट पर आ चुकी हैं. उन्होंने इस बार अपनी अदाओं और बोल्डनेस से फैंस को चौका ही दिया. जहां हिना का यह लुक पिछले लुक्स की तुलना में और भी अट्रैक्टिव नज़र आ रहा है. इस बार वह किसी लेडी बॉस जैसी दिखाई दे रही हैं. जहां उनका ऑउटफिट भी काफी दमदार है.

कांस में बिखेरा जलवा

कांस 2022 में हिना खान दिन पर दिन बी टाउन की डिवास को भी टक्कर देती दिखाई दे रही हैं. जहां अब ग्लैमरस डीवा हिना खान ने अपने स्टनिंग लुक्स से फैशन बार काफी हाई कर दिया है. इस बार अभिनेत्री टाइट फिटेड जंपसूट में अपना कूल स्वैग दिखती नज़र आ रही हैं. उनका यह लुक अब काफी वायरल भी हो रहा है.

हसीनाओं को दी टक्कर

अभिनेत्री ने ब्लू जंपसूट पहना है, इसे उन्होंने ब्लू कलर के ही ब्लेजर के साथ टीमअप किया है. ब्लेजर हिना खान के लुक को और भी बोल्ड बना रहा है. ब्लैक पेंसिल हील बूट्स, ब्लैक फंकी सनग्लासेज, हाई हेयरबन के साथ वह कांस में काफी बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर देती नज़र आ रही हैं.

लेडी बॉस बन ढाया कहर

हिना की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वह किसी लेडी बॉस विथ क्लास से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक के साथ काफी सिंपल मेकअप का टच दिया है. जहां उन्होंने किसी भी तरह की एक्सेसरीज को नहीं पहना है फिर भी वह बेहद अट्रैक्टिव नज़र आ रही हैं.

रिलीज़ हुआ पोस्टर

अभिनेत्री हिना खान टीवी स्टार होते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी नाम कमा रही हैं. जहां वह उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जो रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरने कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची. इतना ही नहीं अभिनेत्री की यह मौजूदगी रेड कार्पेट पर दूसरी बार है. इस दौरान उन्होंने अपनी अगली इंडो-इंग्लिश फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ का पोस्टर भी रिलीज़ किया है. इस पोस्टर रिलीज़ इवेंट के बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. बता दें, हिना खान अपनी इस फिल्म के जरिये इंडो-हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement