मुंबई: गूगल की ग्लोबल सर्च लिस्ट 2024 में कई बड़े सितारों को पछाड़ते हुए हिना खान ने अपनी जगह नंबर वन पर बना ली है. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। बता दें हिना खान कैंसर के स्टेज 3 है और अपना इलाज करवा रही है. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देखकर फैंस काफी भावुक हो गए थे।
हिना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के सुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी और उसके बाद से वह कई शोज और सीरीज में नजर आ चुकी हैं। वहीं कैंसर के पड़ाव पर भी एक्ट्रेस का संघर्ष और जज़्बा फैंस के दिलों को छू रहा है, यही वजह है कि वह सर्च लिस्ट में टॉप पर हैं।
बता दें हिना खान के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली निमरत बीते दिनों अफवाहों की वजह से चर्चा में रहीं। खबरें थीं कि उनका और अभिनेता अभिषेक बच्चन का अफेयर है, जिसके चलते ऐश्वर्या राय और अभिषेक के बीच दरार आ गई। हालांकि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है। निमरत की पॉपुलैरिटी और इन अफवाहों ने उन्हें सर्च लिस्ट में शामिल कर दिया।
इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन कल्याण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। यह साल पवन के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाकर राजनीति में कदम रखा। पवन कल्याण अब आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बन चुके हैं। उनकी इस नई भूमिका ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। इन तीनों सितारों ने अपनी उपलब्धियों और निजी जीवन के कारण इस साल लोगों का ध्यान खींचा और गूगल की ग्लोबल सर्च लिस्ट में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 के विलेन फहाद फासिल बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार, तृप्ति डिमरी संग दिखेगी जोड़ी
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…