नई दिल्ली: कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैन्स उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस इमोशनल होती भी नजर आ रही हैं.
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए किया था. हिना खान ने अपनी बीमारी के बारे में बताकर सभी को चौंका दिया. लेकिन एक्ट्रेस ने इस दौरान हिम्मत से काम लिया. ऐसे में भी हिना खान ने बेहद हिम्मत वाला वीडियो शेयर किया है, वीडियो देखने के बाद फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कल रात हिना ने एक वीडियो शेयर किया, वीडियो की शुरुआत हिना खान के रेड कार्पेट पर पैपराजी के लिए पोज देने और इवेंट में अवॉर्ड लेने से होती है। इसके बाद हिना खान कीमोथेरेपी सेशन के लिए अस्पताल जाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में हिना फोटोशूट से लेकर अवॉर्ड शो और फिर अस्पताल जाने तक का सफर फैंस को दिखा रही हैं। एक्ट्रेस इमोशनल भी होती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मुझे अपने कैंसर का पता इस अवार्ड नाईट में पता चला’, लेकिन फिर भी मैंने नॉर्मल होने का फैसला किया. ना केवल खुद के लिए, बल्कि हम सबके लिए. ये वो दिन था जिसने सब कुछ बदल दिया. ये मेरी जिंदगी के सबसे चैलेंजिंज फेज की स्टार्टिंग थी. तो चलिए खुद से वादा करते हैं. हम वही बन जाते हैं, जिसमें हम अपना विश्वास रखते हैं. मैंने इस चैलेंज को एक मौके की तरह लिया है, जिससे मैं अपने आप को बदल सकती हूं.’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘मैंने सबसे ज्यादा अपने लिए सकारात्मकता बनाए रखने का फैसला किया है. मैंने इसे अपने लिए सामान्य करने के बारे में सोचा है।’ मेरे लिए मेरा काम मायने रखता है. मैं झुकूंगी नहीं. मुझे यह पुरस्कार मेरे पहले कीमोथेरेपी से ठीक पहले मिला। मैं आप सभी से अपील करती हूं कि जीवन में आने वाली सभी कठिनाइयों को सरल बनाएं, उनके साथ सामान्य रहने का प्रयास करें और उसके बाद ही अपना लक्ष्य तय करें।
पोस्ट में हिना ने आगे कहा- ‘कितना भी मुश्किल हो, कभी हार मत मानना और कभी पीछे मत हटना.’ आपको बता दें कि इस वीडियो में हिना खान की आंखों में दर्द साफ नजर आ रहा है, लेकिन इसके बावजूद कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस इस बीमारी का हिम्मत से सामना कर रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद जहां एक तरफ फैंस हिना की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सेलेब्स भी हिना खान को हिम्मत दे रहे हैं.
Also read…
Weather Update: दिल्ली में अगले दो दिन भारी बारिश और तूफान की आशंका, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…