बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Hina khan at Kanpur Wale Khuranas show: फेमस कमीडियन सुनील ग्रोवर का नया शो कानपुर वाले खुरानाज हाल ही में स्टार प्लस पर लॉन्च हुआ है. वहीं सुनील के शो को काफी पसंद भी किया जा रहा है. वहीं सो एक एपिसोड़ में हिना खान और दिव्यांका त्रिपाठी पहुंची. दोनों सेक्सी एक्ट्रेस फराह खान और सुनील के साथ काफी मस्ती की है. हिना खान वाइट सेक्सी गाउन में पंहुची थी. हिना अपने इस आउटफिट में बहुत ही खूबसूरत लगी है.
हिना खान एकता कपूर के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी के 2 में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं. शो में वह निगेटिव करिदार में हैं. उनका के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं सुनील ग्रोवर और अपारशक्ति खुराना होस्ट करते हैं. शो में सुनली ग्रोवर जीजा के रोल में हैं. इस शो में अली असगर, अदा खान, उपासना सिंह और सुंगधा मिश्रा भी है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है.
वहीं हिना खान की बात की जाए तो हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर हिना खान की सेक्सी फोटो और वीडियो को काफी पसंद किया जाता है. हिना खान टीवी जगत की सेक्सी एक्ट्रेस में एक हैं. उनके सेक्सी और बोल्ड अवतार को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है.
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…