Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hina khan at Kanpur Wale Khuranas show: सुनील ग्रोवर ने जब कानपुर वाले खुरानाज के सेट पर हिना खान को छेड़ा, कोमोलिका को भी कर दिया तंग

Hina khan at Kanpur Wale Khuranas show: सुनील ग्रोवर ने जब कानपुर वाले खुरानाज के सेट पर हिना खान को छेड़ा, कोमोलिका को भी कर दिया तंग

Hina khan at Kanpur Wale Khuranas show: सुनील ग्रोवर का नया सो कानपुर वाले खुरानाज स्टार प्लस पर हाल ही में रिलीज हुआ है. वहीं सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो में हिना खान अपने सेक्सी अवतार के साथ गैस्ट के तौर पर शामिल हुईं हैं. शो पर हिना खान ने फराह खान के साथ मिलकर काफी मस्ती की हैं. सोशल मीडिया पर उनकी सेट की फोटो और वीडियो वायरल हो रही है.

Advertisement
Hina khan visited Sunil Grover show Kanpur Wale Khuranas video and photo goes viral see photo and video
  • December 24, 2018 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Hina khan at Kanpur Wale Khuranas show: फेमस कमीडियन सुनील ग्रोवर का नया शो कानपुर वाले खुरानाज हाल ही में स्टार प्लस पर लॉन्च हुआ है. वहीं सुनील के शो को काफी पसंद भी किया जा रहा है. वहीं सो एक एपिसोड़ में हिना खान और दिव्यांका त्रिपाठी पहुंची. दोनों सेक्सी एक्ट्रेस फराह खान और सुनील के साथ काफी मस्ती की है. हिना खान वाइट सेक्सी गाउन में पंहुची थी. हिना अपने इस आउटफिट में बहुत ही खूबसूरत लगी है.

हिना खान एकता कपूर के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी के 2 में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं. शो में वह निगेटिव करिदार में हैं. उनका के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं सुनील ग्रोवर और अपारशक्ति खुराना होस्ट करते हैं. शो में सुनली ग्रोवर जीजा के रोल में हैं. इस शो में अली असगर, अदा खान, उपासना सिंह और सुंगधा मिश्रा भी है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/BrnqQR7ng3W/

वहीं हिना खान की बात की जाए तो हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर हिना खान की सेक्सी फोटो और वीडियो को काफी पसंद किया जाता है. हिना खान टीवी जगत की सेक्सी एक्ट्रेस में एक हैं. उनके सेक्सी और बोल्ड अवतार को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है.

https://www.instagram.com/p/BrQE3f_A4_n/

https://www.instagram.com/p/BrZmH1rlK3o/

https://www.instagram.com/p/BrZmBA1l2C4/

https://www.instagram.com/p/BrjvKdtF5de/

https://www.instagram.com/p/BrZlqEglFvt/

Uri Song Challa: विक्की कौशल की फिल्म उरी का पहला गाना रिलीज, म्यूजिक रग रग में भर देगा देशभक्ति की भावना

Karan Singh Grover Injured: बैसाखी के सहारे चलते दिखे बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर, पैर की मांसपेशियों में आया है खिंचाव

https://youtu.be/YQNvb4lmW5w

 

 

Tags

Advertisement